फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलMasala Chai Recipe : चाय लवर्स को जरूर पसंद आएगी मसाला चाय की चुस्की, जानें स्वाद और सेहत से भरी यह रेसिपी 

Masala Chai Recipe : चाय लवर्स को जरूर पसंद आएगी मसाला चाय की चुस्की, जानें स्वाद और सेहत से भरी यह रेसिपी 

चाय के शौकीनों के लिए चाय किसी एनर्जी बूस्टर से कम नहीं है। थकान को दूर करने के साथ सिरदर्द और हल्के बुखार को दूर करने के लिए चाय को कारगर माना जाता है। सर्दी में चाय का सेवन किसी दवा से कम नहीं है,...

Masala Chai Recipe : चाय लवर्स को जरूर पसंद आएगी मसाला चाय की चुस्की, जानें स्वाद और सेहत से भरी यह रेसिपी 
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Mon, 02 Nov 2020 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

चाय के शौकीनों के लिए चाय किसी एनर्जी बूस्टर से कम नहीं है। थकान को दूर करने के साथ सिरदर्द और हल्के बुखार को दूर करने के लिए चाय को कारगर माना जाता है। सर्दी में चाय का सेवन किसी दवा से कम नहीं है, खासतौर पर मसाला चाय बहुत ही फायदेमंद मानी जाती है। मसाला चाय में इलायची, अदरक, लौंग, काली मिर्च जैसे मसाले डाले जाते हैं। इस चाय से न सिर्फ रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है बल्कि इससे खांसी, जुकाम भी ठीक होता है। आइए, जानते हैं मसाला चाय की रेसिपी- 

सामग्री : 
काली मिर्च 2-3 
एक इंच अदरक का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
एक टुकड़ा दालचीनी 
इलायची 2-3 
लौंग 2 
तुलसी की पत्तियां 3-4 (चाहें तो)
आधा जायफल (कूटा हुआ)
दो कप दूध
एक कप पानी
दो चम्मच चाय पत्ती
स्वामदानुसार चीनी

विधि : 
सबसे पहले मीडियम आंच में एक बर्तन में पानी डालकर गर्म करने के लिए रखें। 
पानी में काली मिर्च कूटकर, अदरक , दालचीनी, लौंग, जायफल और तुलसी  की पत्तियां डालकर 5 मिनट तक उबालें। 
अब इसमें चाय पत्ती  मिलाकर 2 मिनट तक और उबालें।
इसके बाद पानी में दूध और इलायची  डालकर लगभग 5 मिनट उबालें। 
चाय में चीनी डालकर 2 मिनट और खौलाकर आंच बंद कर दें।
आपकी मसाला चाय तैयार है। 

यह भी पढ़ें - डायबिटीज नियंत्रण से लेकर दमकती त्वचा तक, जानिए क्यों बेसन कहलाता है सुपरफूड

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें