फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलडिज्नी के इन किरदारों के नाम पर रखें अपने बेबी बॉय का नेम, खूब काम आएगी ये लिस्ट

डिज्नी के इन किरदारों के नाम पर रखें अपने बेबी बॉय का नेम, खूब काम आएगी ये लिस्ट

सभी ने डिज्नी की फिल्मे और कार्टूनों को एक बार जरूर देखा होगा। इनमें आपका भी कोई फेवरेट कैरेक्टर तो जरूर होगा ही। यहां जानें कुछ ऐसे डिज्नी किरदारों के नाम, जिनपर आप अपने लड़के का नाम रख सकते हैं।

डिज्नी के इन किरदारों के नाम पर रखें अपने बेबी बॉय का नेम, खूब काम आएगी ये लिस्ट
टीम लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 26 Apr 2022 09:26 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Names Inspired by Disney Characters:  बेटा हो या फिर बेटी पेरेंट्स अपने बच्चों को हमेशा एक अच्छा और अलग नाम देना चाहते हैं। फिर चाहें वो इंग्लिश नाम हो या फिर आपके किसी फेवरेट कार्यटून कैरेक्टर का। वक्त के साथ-साथ हम सभी के जीवन में बदलाव आते रहते हैं और फिर हम पुरानी चीजों से दूर जीवन के नए पड़ावों की ओर चलते रहते हैं। हालांकि कई बार अपने दोस्तों संग बैठ कर हम बचपन की बातें कर खुश हो जातें हैं। इन बातों में बीते समय के कार्टूनों और बच्चों के सीरियल के बारे में चर्चा जरूर होती हैं। ऐसे में डिज्नी पर अपने फेवरेट कार्टून को देखना और फिर उन किरदारों से हकीकत में मिलने की चाह आपको भी जरूर हुई होगी, फिर चाहें को मिक्की माउस की हो या फिर अलादीन की। आप उन किरदारों से हकीकत में न मिल सके हों लेकिन आप अपने बेबी बॉय को अपने फेवरेट कैरेकटर पर नाम दे सकते हैं।  

April Born Baby Names: अप्रैल में जन्में बच्चों का रखें ट्रेडिशनल और मॉडर्न नाम, कभी पुराने नहीं होते ये नेम्स

बेबी बॉय के लिए डिज्नी किरदारों के नेम (Disney Character Names for Baby Boys)

1) सिम्बा- इन दिनों ये नाम काफी फेमस है, जिसका मतलब हा कि एक बच्चा जो बड़े होकर शेर बनता है। डिज्नी किरदारों में भी सिंबा एक शेर होता है जो बड़े होकर राजा बनता है। 


2) नवीन- इस नाम का मतलब है नया। वहीं डिज्नी शो में  एक राजकुमार होता है जिसे द प्रिंसेस एंड द फ्रॉग में मेंढक में बदल दिया जाता है।


3) अल्फ्रेडो- रैटटौइल के फैंस के लिए, अल्फ्रेडो लिंगुनी चूहे के दयालु दोस्त हैं।


4) ब्रूस- वह फाइंडिंग निमो के डरावने शार्क में से एक है। उनका नाम जॉज में भयानक शार्क के नाम पर रखा गया था।


5)  अलादीन- इस फेमस किरदार को किसी तरह के इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। अलादीन का अर्थ है आस्था का बड़प्पन।


6) जफर- जफर नाम का मतलब है एक छोटी नदी। वहीं ये अलादीन का कुख्यात बदमाश है।


7) निमो- बच्चे को अलग और क्यूट नाम देना है निमों अच्छा है। यह ऐसा नाम है जिसे आप ढूंढ रहे हैं!


8) ओसवाल्ड- ओसवाल्ड द लकी रैबिट मिकी माउस का बड़ा भाई है। यह असली विंटेज डिज्नी है।


9) बर्नार्ड- बर्नार्ड ऐक चूहा है, जो 70 के दशक के क्लासिक द रेस्क्यूर्स में वापस जाता है। 


10) क्रिस्टोफर- बच्चे को इंग्लिश नाम देना है तो ये नेम अच्छा है। विनी द पूह का ये एक प्यारा लड़का है। 


 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें