Funny Jokes: शादी के बाद दोस्त की हालत सुन चकरा गया दिमाग, पढ़ें मजेदार जोक्स
Funny Jokes: दोस्तों के साथ गपशप और ठहाके लगाने का दिल कर रहा है और आप उन्हें मिस कर रहे हैं। इस कमी को पूरा करेंगे ये फनी जोक्स, जो आपको ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर कर देंगे। पढ़ें मजेदार जोक्स।

हंसना-हंसाना ना केवल मजा देता बल्कि ये सेहत के लिए फायदेमंद है। इससे शरीर में हैप्पी हार्मोंस तेजी से बनने लगते हैं जो ब्लड सर्कुलेशन को भी रेगुलेट करते हैं। जो ना केवल शरीर की सेहत बनाते हैं बल्कि इससे चेहरे पर भी रौनक आती है। हंसने का ये काम जोक्स की मदद से पूरा हो सकता है। खासतौर पर जोक्स जब हसबैंड वाइफ पर बने हों तो हर कोई ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाता है। पढ़ें मजेदार जोक्स।
Funny Jokes In Hindi
शादी से पहले हमारे भाई स्टेटस डाला करते थे.....
शेर का ठिकाना नहीं होता
शादी के बाद.....
अभी मैंने कॉल किया, कॉल भाभी जी ने उठाया
मैंने पूछा-शेर कहां है?
बोली लहसुन छील रहे हैं.....
टीचर - बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए, तो वो जरूर सफल होती है।
सोनू - रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं, ससुर होते।
फिर क्या... सोनू की हुई जोरदार पिटाई
सदा खुश रहो,
.
.
कुछ लोगों की शादी
इसी आशीर्वाद की वजह
से नहीं हो पा रही है।
