Tanning Remedy: गर्मी में त्वचा ने खो दी रौनक? जानें सिर्फ चावल और पानी से ग्लो लाने का कोरियन तरीका
Korean Beaty Tips: गर्मी में स्किन टैन और बेजान हो गई है तो जरूरी नहीं पार्लर जाकर ढेर सारे पैसे खर्च किए जाएं। कई घरेलू तरीके हैं जो आपकी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। यहां जानें कोरियन ब्यूटी टिप

इस खबर को सुनें
तपती गर्मी के दौरान चेहरे की रंगत फीकी पड़ना सामान्य बात है। इस मौसम में तेज धूप के चलते त्वचा टैन हो जाती है। पार्लर के महंगे ऐंटी-टैन फेशियल या केमिकल वाले ब्लीच से अच्छा है घरेलू तरीके से स्किन की देखभाल करें। इसके लिए चावल और चावल का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां माना जाता है कि स्किन केयर के लिए कोरिया में चावल का इस्तेमाल होता है। कोरियन ब्यूटी टिप्स कई सालों से भारत और पूरी दुनिया में पॉप्युलर हैं। यह सस्ता उपाय है। इसके लिए आपको बस किचन तक ही जाना है। यहां जानें रंगत निखारने के लिए आपको क्या करना है।
चावल में होते हैं कई न्यूट्रिएंट्स
चावल पूरी दुनिया में पॉप्युलर फूड है। जापान और कोरिया में इसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी इस्तेमाल किया जाता है। माना जाता है कि चावल के पानी में ऐसे तत्व होते हैं जो स्किन वाइटनिंग के काम आते हैं। कई एक्सपर्ट्स बताते हैं कि चावल के पानी में विटामिन्स, ऐंटीऑक्सिडेंट्स, अमीनो एसिड्स और मिनरल्स होते हैं। ये ऐंटी एजिंग प्रोडक्ट का काम करते हैं। यानी त्वचा पर उम्र का असर नहीं होने देते।
ऐसे बनाएं
चावल के पानी से मतलब चावल के फर्मेंटेड पानी से है। इसके लिए आपको चावल को करीब 30 मिनट भिगाकर रखना होगा। अब चावल का पानी फेंके नहीं बल्कि इसी में चावल को पीस लें। जब पेस्ट बन जाए तो इसका पानी अलग निचोड़कर अलग निकाल लें। अब इसे किसी गर्म जगह पर एक बॉटल में भरकर रख दें। रखे-रखे इसमें फर्मेंटेशन हो जाएगा और खट्टी सी स्मेल आने लगेगी। इस पानी को आपको रात में लगाकर सोना है। सुबह उठकर चेहरा ठंडे पानी से धो लें। ये भी पढ़ें: हेल्थ और त्वचा दोनों के लिए फायदेमंद है जैतून का तेल, इन तरीकों से स्किन केयर में करें शामिल