फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलरेसिपी : मजेदार डिश है गुजराती बेसन मेथी थेपला

रेसिपी : मजेदार डिश है गुजराती बेसन मेथी थेपला

आपने कई बार गुजराती थेपला के बारे में सुना होगा। इसके बारे में लोग अक्‍सर पूछते हैं- थेपला कैसे बनाएं या थेपला कैसे बनता है? आज हम आपके लिए बेसन मेथी थेपला की रेसिपी लेकर आए हैं। यह बड़ी...

रेसिपी : मजेदार डिश है गुजराती बेसन मेथी थेपला
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली Sat, 22 Sep 2018 12:52 PM
ऐप पर पढ़ें

आपने कई बार गुजराती थेपला के बारे में सुना होगा। इसके बारे में लोग अक्‍सर पूछते हैं- थेपला कैसे बनाएं या थेपला कैसे बनता है? आज हम आपके लिए बेसन मेथी थेपला की रेसिपी लेकर आए हैं। यह बड़ी मजेदार डिश है, क्योंकि बच्‍चे भी इसे बड़े पसंद से खाते हैं। तो फिर सोच क्‍या रहे हैं, झटपट मेथी का थेपला बनाना शुरू कीजिए। हमें उम्मीद है आपको यह डिश जरूर पसंद आएगी।

सामग्री :

  • 1 कप गेहूं का आटा 
  • 1/4 कप दही
  • 1/4 कप तेल
  • 1/4 कप बेसन
  • 1/2 कप बारीक कटी हुई हरी मेथी 
  • 1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1/4 छोटा चम्मच अजवाइन
  • नमक स्वादानुसार

विधि :
मेथी थेपला बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में गेहूं का आटा, बेसन, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, अजवायन, नमक, कटी हुई मेथी, दही और 2 छोटे चम्मच तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

इस मिश्रण को पानी की मदद से गूथ लें। गुथ हुआ आटा नरम रहना चाहिए। गूथने के बाद को आटे को ढक से और बीस मिनट के लिए रख दें। बीस मिनट के बाद हाथों में थोड़ा सा तेल लगाकर आटे को हल्‍के हाथों से एक बार और गूथ लें, जिससे आटा चिकना हो जाए।

अब तवा को गैस पर रख कर गरम करें। तैयार आटे की लोई बनाकर गेहूं के आटे की मदद से चकले पर रखकर पतला बेल लें। तवा गरम होने पर उस पर थोड़ा सा तेल डालें और पूरे तवे पर फैला लें। इसके बाद बेले हुए थेपले को तवे पर डाल दें और मीडियम आंच पर सेकें।

जब थेपला एक तरफ हल्का सिक जाए, तो उसे पलट दें। इसके बाद एक छोटा चम्‍मच तेल थेपला पर फैला कर डालें। फिर थेपला को पलट कर थोड़ा सा तेल डालें और उसे उलट-पलट कर सेक लें। इसी तरह से सारे थेपले सेक लें।

लीजिए मेथी का थेपला तैयार है। इन्हें मनचाहे अचार, चटनी या दही के साथ गरमा गर्म सर्व करें। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें