फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलखाने के बाद मीठा खाने का करे मन तो ट्राई करें चॉको इलाइची पेड़ा, नोट करें ये टेस्टी Recipe

खाने के बाद मीठा खाने का करे मन तो ट्राई करें चॉको इलाइची पेड़ा, नोट करें ये टेस्टी Recipe

Choco-Elaichi Peda Recipe: अगर आप भी चॉकलेट खाने के शौकीन हैं और उससे बना कोई भी डेजर्ट खाना बिल्कुल नहीं छोड़ते तो यह रेसिपी सिर्फ आप जैसे लोगों के लिए ही है। जी हां, चॉकलेट पसंद करने वाले लोगों को...

खाने के बाद मीठा खाने का करे मन तो ट्राई करें चॉको इलाइची पेड़ा, नोट करें ये टेस्टी Recipe
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 13 Sep 2021 10:51 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Choco-Elaichi Peda Recipe: अगर आप भी चॉकलेट खाने के शौकीन हैं और उससे बना कोई भी डेजर्ट खाना बिल्कुल नहीं छोड़ते तो यह रेसिपी सिर्फ आप जैसे लोगों के लिए ही है। जी हां, चॉकलेट पसंद करने वाले लोगों को चॉकलेट पेड़ा रेसिपी बेहद पसंद आएगी। इस रेसिपी की खासियत यह है कि इसे बनाने में न तो ज्यादा समय लगता है और न ही बाजार से कोई ज्यादा समान खरीदकर लाना पड़ता है। तो देर किस बात की आइए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है यह टेस्टी डेजर्ट रेसिपी।  

चॉको इलाइची पेड़ा बनाने के लिए सामग्री-
-300 ग्राम मैरी बिस्कुट
-150 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क
-150 ग्राम चॉकलेट फ्लेवर्ड सिरप
-1 टी स्पून इलाइची पाउडर
-50 ग्राम सूखा नारियल
-10 ग्राम कटे हुए पिस्ता

चॉको इलाइची पेड़ा बनाने की वि​धि-
चॉको इलाइची पेड़ा बनाने के लिए सबसे पहले एक फ़ूड प्रोसेसर में मैरी बिस्कुट डालें और बारीक पीस लें। अब क्रश किए हुए बिस्कुट को मिक्सिंग बाउल में लें और उसमें चॉकलेट फ्लेवर सिरप, कंडेंस्ड मिल्क और इलायची पाउडर डालें। डो बनाने के लिए सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं।

अब अपनी हथेलियों पर मक्खन या घी लगाएं और मिश्रण को बराबर भागों में बांट लें। चिकने गोल गोले बना लें और उन्हें पेड़ा जैसा चपटा कर लें। सूखे नारियल और पिस्ते को पेड़े के बीच में गूंथ लें। रेफ्रिजरेट करने के बाद सर्व करें। 

 

यह भी पढ़ें : पेट और हृदय दोनों के लिए फायदेमंद है लौकी लच्छा रेसिपी, जानिए कैसे बनानी है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें