फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलबारिश में लें बिना तले ब्रेड पकौड़े का मजा, यहां सीखें बनाने का तरीका

बारिश में लें बिना तले ब्रेड पकौड़े का मजा, यहां सीखें बनाने का तरीका

Bread Pakuada Recipe: ब्रेड पकौड़ा किसे पसंद नहीं होगा, खासतौर पर बारिश के मौसम में। हालांकि ऑइली होने की वजह से ज्यादातर लोग इसे खाने में झिझकते हैं। यहां है ब्रेड पकौड़ा बनाने की ऐसी रेसिपी।

बारिश में लें बिना तले ब्रेड पकौड़े का मजा, यहां सीखें बनाने का तरीका
टीम, लाइव हिंदुस्तान,मुंबईMon, 23 May 2022 07:00 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भयंकर गर्मी के बीच बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है। ऐसे में लोगों का मन फुल सेलिब्रेशन का है। इंडिया में कोई भी खुशी खाने के बिना अधूरी रहती है तो क्यों न बारिश का मजा भी कुछ मजेदार खाकर लिया जाए। चाय और पकौड़े बारिश के सबसे पक्के साथी माने जाते हैं। ऐसे में अगर आपको तली चीज खाने में झिझक हो तो बिना तले ब्रेड पकौड़े बना सकते हैं। इन्हें डीप फ्राई नहीं करना पड़ेगा बल्कि तवे पर सेंका जाएगा। खट्टी-मीठी चटनी और चाय के साथ इस शानदार मौसम का मजा लें। यहां सीखें कैसे बनेंगे तवे वाले ब्रेड पकौड़े।


सामग्री


ब्रेड, बेसन, आलू, नमक, अजवाइन, कसूरी मेथी, सौंफ, कद्दूकस किया अदरक, करी पत्ता, अमचूर, काला नमक, जीरा, हींग, प्याज, हल्दी, सरसों का तेल, कटी हरी मिर्च, रिफाइंड ऑइल, गरम मसाला।


ऐसे बनाएं ब्रेड पकौड़ा


ब्रेड पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले आलू फ्राई करना है। इसके लिए सबसे पहले आलू उबाल लें। इन्हें ठंडा करके छील लें। अब आलू मैश कर लें। कढ़ाई में थोड़ा सा तेल गरम करें। इसमें जीरा, सौंफ और हींग डालें। इसके बाद कसूरी मेथी और करी पत्ता  डालें। अब इसमें बारीक कटा प्याज डाल दें।  साथ में हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला डालें। इसके बाद मैश किया हुआ आलू डालें। अब हरी मिर्च, अदरक, अमचूर पाउडर (थोड़ा सा) सब डालकर आलू को अच्छी तरह फ्राई कर लें। इस आलू को निकालकर ठंडा होने रख दें। तब तक बेसन घोल लें। इसके लिए बेसन में हल्का नमक, आजवाइन और थोड़ा सा चावल का आटा डालकर घोलें। अब ब्रेड स्लाइस को तिकोना काटें। इसमें अंदर आलू की लेयर लगाएं इसे अच्छी तरह चिपका लें। अब इसे बेसन में डिप करें। ध्यान रखें कि बेसन बहुत ज्यादा पतला न हो। अब इस ब्रेड पकौड़े को तलने के बजाय तवे पर सेंक लें। तवे पर जब दोनों तरफ सिंक जाए तो इसे खड़ा करके किनारों पर भी सेंक लें। बस ब्रेड पकौड़ा तैयार है। ये भी देखें: बारिश के मौसम में बनाएं कच्चे केले की मसालेदार कचौड़ी, बेहद टेस्टी हैं ये Recipe

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें