फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलब्लशर का कोई भी टैक्सचर चुनने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, साथ ही जानें ब्लशर लगाने के smart tips

ब्लशर का कोई भी टैक्सचर चुनने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, साथ ही जानें ब्लशर लगाने के smart tips

मेकअप में ब्लशर की अहम भूमिका होती है। इसका सही स्ट्रोक जहां चेहरे के सौंदर्य में चार चांद लगा देता है, वहीं जरा सी चूक सौंदर्य को खराब कर देती है। ब्लशर लगाते समय चेहरे की रंगत और आकार का ध्यान रखा...

ब्लशर का कोई भी टैक्सचर चुनने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, साथ ही जानें ब्लशर लगाने के smart tips
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीSun, 14 Apr 2019 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

मेकअप में ब्लशर की अहम भूमिका होती है। इसका सही स्ट्रोक जहां चेहरे के सौंदर्य में चार चांद लगा देता है, वहीं जरा सी चूक सौंदर्य को खराब कर देती है। ब्लशर लगाते समय चेहरे की रंगत और आकार का ध्यान रखा जाए तो ये कंप्लीट लुक देता है। ब्लशर लगाते समय सबसे बडी परेशानी होती है यह समझना कि उसे कैसे और कहां लगाएं। इस दिक्कत को दूर करने के लिए हल्का सा मुस्कराएं और गालों को धीरे से पिंच करें, जहां भी हल्का गुलाबीपन दिखे, वही जगह ब्लशर के लिए परफेक्ट है।


ऐसे करें टेक्सचर का चुनाव

  • क्रीमी ब्लशर से परहेज करें, इससे झुर्रियां और भी उभरकर दिखेंगी।
  • शाइनी ब्लशर लगाने की भूल न करें, झुर्रियां छुपाने के लिए मैट या सेमी-मैट ब्लशर अप्लाई करें।
  • ब्लशर लगाने से पहले चेहरे पर मैट फाउंडेशन जरूर लगाएं।
  • यंग एज में स्किन यंग और हेल्दी होती है, इसलिए आप बेझिझक ब्लशर का कोई भी टैक्सचर चुन सकती हैं, जैसे- शाइनी, मैट, क्रीमी, पाउडर, जेल बेस्ड आदि। 
  • नेचुरल लुक के लिए आप क्रीमी ब्लशर को प्राथमिकता दे सकती हैं, लेकिन आपकी स्किन यदि ऑयली है तो क्रीमी ब्लशर न लगाएं।

Read also: Makeup Tips : सही शेड निखारे पर्सनालिटी, जानें lipstick चुनने का  

 

ऐसे करें शेड्स का चुनाव

blusher

 

  • पिंक बेस्ड शेड्स की बजाय ऑरेंज बेस्ड शेड्स का चुनाव करें।
  • यदि आप गोरी हैं तो ब्राइट पिंक या आल्मंड शेड्स का ब्लशर लगाएं।
  • अगर आपका रंग हल्का सांवला है, तो बेज़ या सॉफ्ट पिंक का सबसे लाइट शेड चुनें।
  • अगर आप सांवली हैं, तो रोज़ शेड्स का सबसे लाइट शेड लगा सकती हैं।
  • इस उम्र में चेहरे पर बहुत ज़्यादा ब्लशर लगाने की भूल न करें।
  • यदि आप गोरी हैं, तो सॉफ्ट पिंक या पीच शेड ब्लशर अप्लाई करें।
  • अगर आपकी स्किन सांवली या ज़्यादा डार्क है, वॉर्म शेड चुनें, जैसेः कॉफी कलर या ब्राउन।
  • पार्टी, फंक्शन के ख़ास मौ़के पर गॉर्शियस लुक के लिए शिमरी ब्लशर अप्लाई करें।

ब्लशर लगाने के स्मार्ट मेकअप टिप्स 
ब्लशर का चुनाव करते समय और चेहरे पर ब्लशर अप्लाई करते समय किन बातों को ध्यान में रखना ज़रूरी है? आइए, हम आपको बताते हैं:

  • ब्लशर ख़रीदे समय अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखें।
  • ब्लशर को पहले ट्राई कर लें, उसके बाद ही सही ब्लशर का चुनाव करें।
  • ओवर डार्क शेड ब्रशर न लगाएं, वरना धूप में इसका रंग और भी गहरा हो सकता है।
  • यदि आप डार्क शेड का ब्लशर लगा रही हैं, तो लिपस्टिक लाइट शेड की लगाएं।
  • इसी तरह डार्क ब्लशर के साथ हैवी आई मेकअप करने की ग़लती न करें।
  • ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए पाउडर या जेल बेस्ड ब्लशर का चुनाव करें।
  • ड्राई स्किन के लिए क्रीम बेस्ड ब्लशर ही ख़रीदें, मगर स्किन टोन को ध्यान में रखें।

 

Read also: faision: जींस हो या सूट सभी ड्रेस पर भाता है मोस्ट फैशनेबल ऐक्ट्रेस दीपिका का ये झुमका, आप भी कर सकती हैं TRY

 

 

 

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें