फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलइस करवाचौथ पति का मुंह मीठा करवाएं महाराष्ट्र स्पेशल श्रीखंड रेसिपी के साथ, खाने वाला हर कोई हो जाएगा इंप्रेस

इस करवाचौथ पति का मुंह मीठा करवाएं महाराष्ट्र स्पेशल श्रीखंड रेसिपी के साथ, खाने वाला हर कोई हो जाएगा इंप्रेस

Shrikhand Recipe: करवाचौथ के दिन व्रत खोलते समय पति का मुंह मीठा करवाने के लिए महिलाएं अक्सर बाजार से मिठाई खरीदकर ले आती हैं। लेकिन इस करवाचौथ को खास बनाने के लिए कुछ अलग और टेस्टी ट्राई कीजिए। जी...

इस करवाचौथ पति का मुंह मीठा करवाएं महाराष्ट्र स्पेशल श्रीखंड रेसिपी के साथ, खाने वाला हर कोई हो जाएगा इंप्रेस
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 20 Oct 2021 01:25 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Shrikhand Recipe: करवाचौथ के दिन व्रत खोलते समय पति का मुंह मीठा करवाने के लिए महिलाएं अक्सर बाजार से मिठाई खरीदकर ले आती हैं। लेकिन इस करवाचौथ को खास बनाने के लिए कुछ अलग और टेस्टी ट्राई कीजिए। जी हां इस करवाचौथ पति का मुंह मीठा करवाने के लिए बनाएं गुजरात और महाराष्ट्र का लोकप्रिय डिज़र्ट श्रीखंड। दही, चीनी, इलाइची और केसर फ्लेवर के साथ तैयार किया जाने वाला ये डिजर्ट खाने में जितना टेस्टी होता है बनने में उतना ही आसान भी है। इस डिजर्ट को आप किसी भी त्योहार पर घर आए मेहमनों को भी सर्व कर सकते हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है यह टेस्टी डिज़र्ट श्रीखंड। 

श्रीखंड बनाने की सामग्री-
-500 ग्राम गाढ़ा दही या लटका हुआ दही
-150 ग्राम आइसिंग शुगर
-3 ग्राम इलाइची पाउडर
-5 ग्राम केसर
-2 बूंद गुलाब जल
-10 ml (वैकल्पिक) दूध
-ड्राई फ्रूटस , टुकड़ों में कटे हुए

shrikhand recipe

श्रीखंड बनाने की वि​धि-
श्रीखंड बनाने के लिए सबसे पहले 10 ml दूध में केसर को भिगो दें। इसके बाद सारी सामग्री को एक साथ मिलाकर फेंट लें और एक बाउल में रख दें। अब नट्स और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें। आपका टेस्टी श्रीखंड बनकर तैयार है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें