Karwa Chauth 2020 Mehndi Design: हर सुहागन महिला के लिए करवाचौथ का व्रत बेहद खास होता है। महिलाएं इस खास दिन न सिर्फ उपवास करती हैं बल्कि सोलह श्रृंगार करके मां करवा से अपने पति की लंबी आयु की भी प्रार्थना करती हैं। सोलह श्रृंगार में से एक श्रृंगार मेहंदी को भी माना जाता है। कहा जाता है कि मेहंदी का रंग हाथों में जितना गहरा चढ़ता है, पति का प्यार भी उतना ही गहरा होता है। तो इस करवा चौथ आप भी ट्राई करें मेहंदी के ये लेटेस्ट आसान डिजाइन। यकीन मानिए तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे आपके पार्टनर।


करवा चौथ पर मेहंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है। मेहंदी की इस डिजाइन से आप भी अपनी हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।


