करवा चौथ पर ज्यादातर महिलाओं की पहली पसंद साड़ी होती है। बदलते वक्त के साथ ट्रेडिशनल साड़ी को पहनने के कई स्टाइलिश तरीके हो गए हैं। साड़ी को इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में भी पहना जाता है। साथ ही साड़ी को जैकेट और टॉप के साथ भी कैरी किया जाता है। आप अगर करवा चौथ पर बनारसी साड़ी पहनने वाली हैं, तो हम आपको बनारसी साड़ी पहनने के ऐसे स्टाइलिश तरीके बता रहे हैं, जिससे आपका लुक परफेक्ट लगेगा।

-बनारसी साड़ी के साथ ट्रेंच कोट, क्रॉप टॉप, शर्ट ब्लाउज, कॉर्सेट, फुल स्लीव ब्लाउज, हॉल्टर नेक ब्लाउज आदि पहनकर आप स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।
-बनारसी साड़ी को न्यू लुक देने के लिए ब्लाउज़ के पैटर्न पर खास ध्यान दें। आजकल बड़े बॉर्डरवाले एल्बो स्लीव, फुल स्लीव ब्लाउज आदि ट्रेंड में हैं, आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं।
-बनारसी साड़ी के साथ बोट नेक, बैकलेस बैक, लोबैक ब्लाउज भी आपको ट्रेंडी लुक देंगे।
-बनारसी साड़ी को मॉडर्न अंदाज में पहनने के लिए आप ब्लाउज व ज्वैलरी के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
-अगर आपके पास पुरानी बनारसी साड़ी है, जिसे अब आप पहनना नहीं चाहतीं, तो अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से आप ट्रेडिशनल गाउन, लॉन्ग स्कर्ट, लॉन्ग जैकेट, -कोट, प्लाजों पैंट, लहंगा-चोली, डिज़ाइनर ब्लाउज, कॉर्सेट, दुपट्टा, पोटली बैग आदि बनवाकर अपने वॉर्डरोब को नया लुक दे सकती हैं।
यह भी पढ़ें - सबसे ज्यादा संवेदनशील होती है होठों की स्किन, इन्हें नेचुरली पिंक और मुलायम बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स