फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलKarwa Chauth 2019 :करवा चौथ पर महिलाएं करती हैं सोलह श्रृंगार, जानें किस-किस का नाम है लिस्ट में शामिल

Karwa Chauth 2019 :करवा चौथ पर महिलाएं करती हैं सोलह श्रृंगार, जानें किस-किस का नाम है लिस्ट में शामिल

Karwa chauth 2019: प्यार और आस्था का पर्व करवा चौथ इस साल 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा। महिलाएं इस खास दिन पूरे सोलह श्रृंगार करके अपने पति की लंबी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं। यह त्योहार...

Karwa Chauth 2019 :करवा चौथ पर महिलाएं करती हैं  सोलह श्रृंगार, जानें किस-किस का नाम है लिस्ट में शामिल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 16 Oct 2019 01:26 PM
ऐप पर पढ़ें

Karwa chauth 2019: प्यार और आस्था का पर्व करवा चौथ इस साल 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा। महिलाएं इस खास दिन पूरे सोलह श्रृंगार करके अपने पति की लंबी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं। यह त्योहार पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस व्रत में श्रृंगार का विशेष महत्व होता है। कहा जाता है कि इस दिन महिलाओं को सोलह श्रृंगार करके ही पूजा में शामिल होना चाहिए। इनमें मेंहदी, चूड़िया, मांग टीका के अलावा और भी चीजों को सोलह श्रृंगार में शामिल किया है। आइए जानते हैं महिलाओं के सोलह श्रृंगार में कौन-कौन से श्रृंगार शामिल हैं।

सिंदूर: माथे पर सिंदूर पति की लंबी उम्र की निशानी माना जाता है।

मंगलसूत्र: ये भी सुहागन होने का सूचक है। 

मांग टीका: मांग टीका वैसे तो आभूषण है लेकिन इसे भी सोलह में शामिल किया गया है।

बिंदिया: माथे पर लगी बिंदिया भी सुहागन के सोलह श्रृंगार में शामिल है।

काजल: काजल काली नजरों से बचाने के लिए लगाया जाता है। 

नथनी: नाक में पहनी जाने वाली नथनी भी सोलह श्रृंगार में शामिल है।

कर्णफूल : ईयर रिंग भी सोलह श्रृंगार में गिने जाते हैं।

मेंहदी : करवा चौथ पर हाथों में मेहंदी जरूर लगानी चाहिए।

कंगन या चूड़ी: हाथों में लाल और हरी चूड़ियां भी सोलह श्रृंगार में शामिल हैं।

लाल रंग के वस्त्र भी 16वां सबसे महत्वपूर्ण श्रृंगार में गिने जाते हैं।

बिछिया : दोनों पांवों की बीच की तीन उंगलियो में सुहागन स्त्रियां बिछिया पहनती हैं।

पायल : घर की लक्ष्मी के लिए पायल को बेहद शुभ माना जाता है.

कमरबंद या तगड़ी : सुहागन के सोलह श्रृंगार में शामिल है।

अंगूठी : अंगूठी को भी सुहाग के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।  

बाजूबंद : बाजूबंद वैसे तो आभूषण है लेकिन इसे भी सोलह में शामिल किया गया है।

गजरा : फूलों का महकता गजरा भी सोलह श्रृंगार में शामिल है।

नोट- इस आलेख में दी गई जानकारियां लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें