Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Karva Chauth 2019 vidya balan stylish looks in simple sarees

Karva chauth 2019 : विद्या बालन के इन लुक्स से सीखें, सिम्पल साड़ी को कैसे बना सकते हैं स्टाइलिश

बॉलीवुड में जब भी फैशन और स्टाइल की बात होती है, तो हमेशा दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर या मौनी रॉय के फैशनेबल अंदाज की बात की जाती है, जबकि बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिनका फैशन सेंस हटकर है....

 Karva chauth 2019 :  विद्या बालन के इन लुक्स से सीखें, सिम्पल साड़ी को कैसे बना सकते हैं स्टाइलिश
Pratima Jaiswal लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली Thu, 17 Oct 2019 09:11 AM
share Share

बॉलीवुड में जब भी फैशन और स्टाइल की बात होती है, तो हमेशा दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर या मौनी रॉय के फैशनेबल अंदाज की बात की जाती है, जबकि बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिनका फैशन सेंस हटकर है. इनमें से एक नाम है विद्या बालन का. विद्या ज्यादातर साड़ी लुक में देखी जाती हैं. इस करवाचौथ अगर आप सिम्पल साड़ी को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो आप विद्या के लुक्स से अपना लुक मैच कर सकती हैं- 

इस साधारण-सी साड़ी में भी विद्या ने अपनी ज्वैलरी के साथ इस लुक को खूबसूरती से कैरी किया है। 

 

अगर आपके पास सिम्पल सी सिल्क फैब्रिक में साड़ी है, तो आप मिनिमम ज्वैलरी के साथ इस लुक को यकीनन खास बना सकती हैं।

इन दिनों प्रिटेंड साड़ी का खूब क्रेज है। ऐसे में अगर आपको यह लुक ट्राई करना है, तो विद्या का यह लुक आपके लिए बेहतरीन रहेगा।

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

 

ब्लैक साड़ी हमेशा फैशन में रहती है, ऐसे में अगर आपके पास कोई बॉर्डर वाली साड़ी हो, तो आप विद्या का यह लुक ट्राई कर सकती हैं। 

ग्रीन कलर की साड़ी में आप अपडेट लगेंगी। आप आई मेकअप के साथ विद्या का यह लुक कैरी कर सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें