Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Karva Chauth 2019 try these seven fusion looks of bollywood celebrities

karvachauth 2019 : ट्रेडिशनल ड्रेस में लगाएं वेस्टर्न का तड़का, ट्राई करें ये 7 Fusion Looks

आप वर्किंग हैं या फिर आपको किसी काम की वजह से करवाचौथ के दिन बाहर जाना पड़ रहा है, इस वजह से आप काफी परेशान हैं। आपकी इस परेशानी की वजहों में से एक है, ट्रेडिशनल ड्रेस या फिर साड़ी को कैरी करना। वहीं,...

karvachauth 2019 : ट्रेडिशनल ड्रेस में लगाएं वेस्टर्न का तड़का, ट्राई करें ये 7 Fusion Looks
Pratima Jaiswal लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली Wed, 16 Oct 2019 09:24 AM
share Share

आप वर्किंग हैं या फिर आपको किसी काम की वजह से करवाचौथ के दिन बाहर जाना पड़ रहा है, इस वजह से आप काफी परेशान हैं। आपकी इस परेशानी की वजहों में से एक है, ट्रेडिशनल ड्रेस या फिर साड़ी को कैरी करना। वहीं, कई महिलाएं ऐसी भी हैं, जो करवाचौथ पर ट्रेडिशनल लुक से हटकर खुद को फ्यूजन लुक देना चाहती हैं, अगर आप भी इंडो में वेस्टर्न का तड़का डालने का मन बना रही हैं, तो हम आपको दे रहे हैं फ्यूजन लुक क्रिएट करने के कुछ दिलचस्प ऑप्शन- 


स्टाइलिश अनारकली 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on


आप साड़ी की जगह अनारकली ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप जूड़ा बनाकर फूलों का सुंदर सा कजरा लगा सकती हैं,  साथ ही आप इसके साथ स्टोन या पर्ल ज्वैलरी ट्राई करने के अलावा दूसरे कई एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

 
रफल ड्रेस 

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on


आपको अगर ट्रेडिशनल के साथ रफल लुक चाहिए, तो आप रफल साड़ी या फिर रफल ड्रेस पहनकर ग्लैमरस दिख सकती हैं। इसके साथ आप पर्ल ज्वैलरी या फिर लाइट नेकपीस पहन सकती हैं। इस ड्रेस के साथ अपने आई मेकअप पर आप खास ध्यान दें। 


धोती पैंट शरारा 

A post shared by mon (@imouniroy) on


आपने अगर अभी तक यह स्टाइल कैरी नहीं किया है, तो आप धोती पैंट शरारा ट्राई कर सकती हैं। यह काफी ट्रेडिंग ड्रेस है। इसके साथ आप अपनी पसंद की ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं। इस ड्रेस के साथ लाइट मेकअप भी आपको अच्छा लुक देगा। 


एथनिक टॉप के साथ स्कर्ट 

 

A post shared by mon (@imouniroy) on


इस तरह के फ्यूजन लुक को क्रिएट करने के लिए आपको थोड़ा-सा समय देना होगा। आप हल्की-फुल्की एम्ब्रायडरी, गिल्टर, सिल्क, वेलवेट टॉप सेलेक्ट कर सकती हैं। इसके साथ आपको फ्लोरल या सॉलिड स्कर्ट सेलेक्ट करनी होगी। आप कानों में ट्रेडिंग से ईयररिग्स पहनकर सबसे अलग लग सकती हैं। 


साड़ी विद बेल्ट 

आपने कई बॉलीवुड दिवॉज को बेल्ट के साथ साड़ी पहने हुए देखा होगा। इन दिनों यह लुक बहुत पॉपुलर हो रहा है। आपने सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण और शिल्पा शेट्टी को इस लुक में देखा होगा। इसमें आप आसानी से सारे काम भी निपटा सकती हैं और ग्लैमरस भी दिख सकती हैं।

 
जींस के साथ एथनिक मैक्सी जैकेट 

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) on


आप अपने लुक को अगर और भी कैजुअल रखना चाहती हैं, तो उससे लिए आपको लाइट ब्लू, ब्लैक जींस या  पैंट  के साथ मैक्सी जैकेट कैरी करनी होगी। बालों को स्ट्रेट या कर्ल करके आप झुमके पहनकर इस लुक में सबसे अलग नजर आएंगी।

 
क्रॉप टॉप और स्कर्ट 

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on


आपको अगर स्कर्ट पहनना पसंद है, तो आप स्टाइलिश क्रॉप टॉप के साथ एथनिक स्कर्ट ट्राई कर सकते हैं। इस लुक में आपको टॉप का पैटर्न सिम्पल रखते हुए एम्ब्रॉयडरी वाली मैक्सी स्कर्ट सेलेक्ट करनी होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें