फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलKarva Chauth 2018: इन आसान स्टेप से सजाएं पूजा की थाली

Karva Chauth 2018: इन आसान स्टेप से सजाएं पूजा की थाली

27 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं सजी थाली से पूजा करना शुभ मानती हैं। इस थाली को 'बाया' भी कहते हैं, जिसमें सिंदूर, रोली, जल और सूखे मेवे रखते हैं। करवा चौथ के व्रत और पूजा...

Karva Chauth 2018: इन आसान स्टेप से सजाएं पूजा की थाली
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 25 Oct 2018 09:09 PM
ऐप पर पढ़ें

27 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं सजी थाली से पूजा करना शुभ मानती हैं। इस थाली को 'बाया' भी कहते हैं, जिसमें सिंदूर, रोली, जल और सूखे मेवे रखते हैं। करवा चौथ के व्रत और पूजा में इस थाली का खासा महत्व होता है। इसलिए कुछ महिलाएं खुद भी ये थाली सजाती हैं। आइए जानते हैं पूजा के लिए थाली सजाने के आसान स्टेप...

Sharad Purnima 2018: जानें व्रत कथा और पूजा विधि, ऐसे मिलेगी कृपा

1. एक साफ थाली लें और रुई को तेल में डुबाकर थाली के ऊपर शुभ चिह्न बनाएं।

2. अब थाली पर चुटकी से सिंदूर, हल्दी या रंगोली कलर डालकर थाली को अच्छी तरह हिलाएं। जितना रंग थाली के ऊपर टिके उसे रहने दें। बाकी बचे रंग को हटा दें।

3. आपकी थाली पर एक अच्छा सा डिजाइन आ जाएगा। अब इस डिजाइन के आसपास हीरे, मोती, नग और अन्य कई सजावटी सामग्री का इस्तेमाल किया जा सकता है।

शरद पूर्ण‍िमा 2018: जानें किस दिन है पूर्णिमा, क्या है पूजा विधि

4. मेहंदी की तरह कलर के कोन लेकर थाली पर सुंदर आकृति भी बनाई जा सकती है।

5. थाली और करवा के किनारों पर अलग-अलग रंगों की लेस चिपकाने से सुंदरता को और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है।

करवा चौथ

Quiz Closed

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें