फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलKaju Katli Recipe : खाने के बाद मीठे में खाएं काजू कतली, इतनी आसान है इसकी रेसिपी 

Kaju Katli Recipe : खाने के बाद मीठे में खाएं काजू कतली, इतनी आसान है इसकी रेसिपी 

आपका मन अगर तीखे और चटपटे खाने से भर गया है, तो आप मिठाई में काजू कतली ट्राई कर सकते हैंl इसे बनाना बहुत ही आसान हैl आइए, जानते हैं इसकी रेसिपी-  सामग्री : 1 कप काजू  1/2 कप...

Kaju Katli Recipe : खाने के बाद मीठे में खाएं काजू कतली, इतनी आसान है इसकी रेसिपी 
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Wed, 20 May 2020 04:11 PM
ऐप पर पढ़ें

आपका मन अगर तीखे और चटपटे खाने से भर गया है, तो आप मिठाई में काजू कतली ट्राई कर सकते हैंl इसे बनाना बहुत ही आसान हैl आइए, जानते हैं इसकी रेसिपी- 


सामग्री :
1 कप काजू 
1/2 कप चीनी
1/4 कप पानी
2 चम्मच दूध
1/2 चम्मच घी
1/2 चम्मच इलायची पाउडर 
 

विधि : 
सबसे पहले काजू को मिक्सर में ग्राइंड कर लें। अब चाशनी बनाने के लिए एक पैन में पानी डालकर गैस पर चढ़ा दें। इसमें चीनी डाल दें और एक तार की चाशनी बना लें। गैस को धीमा कर दें और इसमें दूध डालकर अच्छे से मिलाएं। जब यह गाढ़ा होने लगे तो इसमें घी और इलायची पाउडर डालकर चलाएं। यह मिश्रण पैन छोड़ने लगे और कंसिस्टेंसी भी अच्छी हो जाए तब इसे गैस से उतार दें। बटर पेपर लें और उस पर इसे फैला दें और ऊपर से एक और बटर पेपर लगाकर उसे बेलन या किसी और चीज से बराबर कर लें। अब बटर पेपर हटाकर बर्फी या मनचाहे आकार में सांचे से पीस काट लें। सर्व करने से पहले चाहें तो इस पर चांदी की वर्क भी लगा सकती हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें