फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइलजूही परमार ने स्ट्रॉन्ग-हेल्दी हेयर के लिए बताया कमाल का घरेलू नुस्खा, आप भी करें ट्राई

जूही परमार ने स्ट्रॉन्ग-हेल्दी हेयर के लिए बताया कमाल का घरेलू नुस्खा, आप भी करें ट्राई

Juhi Parmar Hair Care Tips: जूही परमार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को तरह-तरह के ब्यूटी नुस्खे शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने स्ट्रॉन्ग और हेल्दी बालों के लिए कमाल का नुस्खा बताया है।

जूही परमार ने स्ट्रॉन्ग-हेल्दी हेयर के लिए बताया कमाल का घरेलू नुस्खा, आप भी करें ट्राई
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 28 Jan 2023 07:29 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Juhi Parmar Hair Care: एक्ट्रेस जूही परमार आए दिन इंस्टाग्राम पर घरेलू नुस्खों को शेयर करती रहती हैं। अदाकारा कभी स्किन तो कभी हेयर से जुड़े घरेलू तरीकों के बारे में बताती हैं। हाल ही में उन्होंने एक कमाल का घरेलू नुस्खा शेयर किया है जो बालों को स्ट्रॉन्ग और हेल्दी बना सकता है। इस नुस्खे में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें बालों की ग्रोथ और शाइन में भी मदद कर सकती हैं। इस कमाल के नुस्खे को आप भी ट्राई कर सकते हैं।

क्या है स्ट्रॉन्ग और हेल्दी बालों के लिए नुस्खा

जूही के नुस्खे को अपनाने के लिए आपको चाहिए-
- एक प्याज
- एक आलू
- नींबू का रस
- नारियल का तेल
- अरंडी का तेल 
- रोजमेरी ऑयल

क्या है बनाने का तरीका

इसे बनाने के लिए प्याज को अच्छी तरह से छील लें। और आलू को धोने के बाद छिलके के साथ काट लें। अब इन दोनों चीजों को अच्छे से पीस लें और फिर इस पेस्ट को अच्छे से छान लें। अब इसमें नींबू का रस निचोड़ें फिर अच्छे से मिक्स करें। इस पेस्ट में नारियल का तेल और अरंडी तेल मिलाएं। फिर इसमें रोजमेरी ऑयल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और फिर इसे अपने बालों पर लगा लें। इससे अच्छे से मसाज करें और फिर आधा घंटे के लिए स्कैल्प पर लगा रहने दें और फिर बालों को वॉश करें। हफ्ते में एक या दो बार इस पैक को लगा सकते हैं। 


जूही ने बताए इसके फायदे

- प्याज का रस बालों को टूटने और पतला होने से रोकता है, इसी के साथ इस पेस्ट में मौजूद आलू बालों के रोम को पोषण देता है और ग्रोथ में मदद करता है। 

- नींबू का रस डैंड्रफ से छुटकारा दिला सकता है, वहीं ये सूखे बालों में जान डालता है। 

- नारियस तेल बालों बालों को मॉइस्चराइज करता है, अरंडी का तेल एक प्राकृतिक कंडीशनर है, रोसमेरी ऑयल बालों की थिकनेस में सुधार करता है।

जूही परमार की तरह आप भी घर पर बना सकते हैं मॉइश्चराइजर, ड्राई स्किन से मिलेगा छुटकारा

पढ़े Lifestyle tips in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज के अलावा लेटेस्ट travel tips, fashion trends और Health Tips