Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़India has toxic air it should learn from these 5 countries who win the battle with the toxic air called air pollution
प्रदूषण का जहर: इन 5 देशों ने प्रदूषण से ऐसे जीती जंग, भारत भी ले सीख

प्रदूषण का जहर: इन 5 देशों ने प्रदूषण से ऐसे जीती जंग, भारत भी ले सीख

संक्षेप: Air Pollution- दिल्ली में इन दिनों हेल्थ इमरजेंसी लागू है। इसके मद्देनजर सरकार ने कई कदम उठाएं हैं, जिनमें निर्माण कार्यों पर रोक, सड़कों पर छिड़काव, ऑड-ईवन को  लागू करना शामिल है। दुनिया के कई...

Mon, 4 Nov 2019 10:06 AMManju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

Air Pollution- दिल्ली में इन दिनों हेल्थ इमरजेंसी लागू है। इसके मद्देनजर सरकार ने कई कदम उठाएं हैं, जिनमें निर्माण कार्यों पर रोक, सड़कों पर छिड़काव, ऑड-ईवन को  लागू करना शामिल है। दुनिया के कई शहर इस तरह के हालात का सामना कर चुके हैं। देखते हैं ये शहर कैसे करते हैं स्थिति का सामना।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

-पेरिस : 2015 में हवा खराब हुई तो सम-विषम लागू किया गया और सार्वजनिक परिवहन को मुफ्त किया गया। अब हर माह एक रविवार को कार मुक्त दिन मनाया जाता है।
-चीन : दिल्ली जैसे हाल जब बीजिंग में हुए तो सम-विषम शुरू किया गया। डीजल वाहन किए। यहां अब एप आधारित मिनीबस सुविधा चलाई जा रही है।
-नीदरलैंड : लोग साइकिल चलाते हैं। सरकार की कोशिश 2025 तक सभी वाहनों को बिजली और हाइड्रोजन वाहनों में बदलना है।
-लंदन : दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से प्रमुख लंदन ने ‘टॉक्सिक चार्ज’ नाम से दस पाउंड का कर शुरू कर दिया है। 2003 से यहां मध्य लंदन में अगर कोई पेट्रोल-डीजल से चलने वाला प्रवेश करे तो उसे जुर्माना देना पड़ता है।
-जर्मनी : यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी ने जलवायु प्रदूषण से निपटने के लिए यातायात जैसे क्षेत्रों के लिए कार्बन शुल्क शुरू किया है।

पर्यावरण सूचकांक में 177वें स्थान पर भारत-
भारत की पर्यावरण स्थिति की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत वैश्विक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में 177वें पर है। यह सूचकांक हर दो साल में जारी होता है। 2016 में में 141वें स्थान पर था। यानि कि प्रदूषण में यहां स्थिति गंभीर हो रही है

Manju Mamgain

लेखक के बारे में

Manju Mamgain
मंजू ममगाईं लाइव हिन्दुस्तान में लाइफस्टाइल सेक्शन में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। मंजू ने अपना पीजी डिप्लोमा भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली और ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से किया हुआ है। इन्हें पत्रकारिता जगत में टीवी, प्रिंट और डिजिटल का कुल मिलाकर 16 साल का अनुभव है। एचटी डिजिटल से पहले मंजू आज तक, अमर उजाला, सहारा समय में भी काम कर चुकी हैं। आज तक में लाइफस्टाइल और एस्ट्रोलॉजी सेक्शन लीड करने के बाद अब मंजू एचटी डिजिटल में लाइफस्टाइल सेक्शन के लिए काम कर रही हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।