फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलनैचुरल ग्लो के लिए स्किन रूटीन में शामिल करें कॉफी, ऐसे करें कॉफी फेशियल

नैचुरल ग्लो के लिए स्किन रूटीन में शामिल करें कॉफी, ऐसे करें कॉफी फेशियल

कॉफी लवर्स की दिन की शुरूआत कॉफी पीने से होती है। जहां एक तरफ कॉफी के नुकसान हैं तो वहीं दूसरी इसके ढ़ेरों फायदे हैं। कॉफी आपके स्किन केयर रूटीन में खूब फायदेमंद है। ब्लीचिंग प्रॉपर्टी युक्त कॉफी में...

नैचुरल ग्लो के लिए स्किन रूटीन में शामिल करें कॉफी, ऐसे करें कॉफी फेशियल
टीम लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 13 Jun 2021 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

कॉफी लवर्स की दिन की शुरूआत कॉफी पीने से होती है। जहां एक तरफ कॉफी के नुकसान हैं तो वहीं दूसरी इसके ढ़ेरों फायदे हैं। कॉफी आपके स्किन केयर रूटीन में खूब फायदेमंद है। ब्लीचिंग प्रॉपर्टी युक्त कॉफी में एंटी एजिंग प्रॉपर्टी होती है, जो उम्र से पहले चेहरे पर आने वाली झुर्रियों, ब्लैक पैच जैसी समस्या को दूर करने में मददगार होती है। ये डेड स्किन हटाकर इसे ग्लोइंग बनाती है। कॉफी की मदद से आप अपना फेशियल घर पर ही कर सकते हैं। इसकी मदद से आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा। तो आइए जानते है... 

कॉफी के फायदे
फेस

चेहरे की फाइनलाइन और रेडनेस कम होती है। 
सन स्पॉट कम हो जाते हैं। 
डार्क सर्कल हटाने में भी कामयाब। 

हेल्थ
वेट कम करने में मदद करती है। 
शरीर में ग्लूकोज बनाने की प्रक्रिया को स्लो करती है। 


सामग्री

1 चम्मच कॉफी पाउडर 
1/2 पीसा हुआ चावल का आटा 
2 चम्मच कच्चा दूध
1 चम्मत नींबू का रस
1 चम्मच शहद

कैसे करें कॉफी फेशियल

बताए गए सभी सामान को मिक्स करें और इसका पेस्ट बना लें। 
चेहरे और गर्दन को अच्छी तरह से धोने के बाद इस पेस्ट को अप्लाई करें। पांच मिनट लगा रहने दें। थोड़ा सा सूखने  पर हाथ को गीला करें और चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। 

करीब 10 मिनट तक आप चेहरे पर नीचे से ऊपर और अंदर से बाहर की तरफ मसाज करें। 

अब नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। 

बचे हुए पेस्ट को फेस पैक की तरह लगा लें। 

15 मिनट रखें और सुखने के बाद पानी से धो लें। सप्ताह में दो दिन आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।    

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें