फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलमीठा खाने की क्रेविंग को शांत करेगी रसभरी इमरती, जानें रेसिपी

मीठा खाने की क्रेविंग को शांत करेगी रसभरी इमरती, जानें रेसिपी

आपने जलेबी का स्वाद तो खूब लिया होगा लेकिन कई रेसिपीज के बीच आप इमरती को मिस कर गए होंगे! आपको बता दें कि इमरती, जलेबी बनाने से भी ज्यादा आसान है क्योंकि इसे दाल से बनाया जाता है, जिसे बोतल या पैकेट...

मीठा खाने की क्रेविंग को शांत करेगी रसभरी इमरती, जानें रेसिपी
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Sun, 13 Dec 2020 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

आपने जलेबी का स्वाद तो खूब लिया होगा लेकिन कई रेसिपीज के बीच आप इमरती को मिस कर गए होंगे! आपको बता दें कि इमरती, जलेबी बनाने से भी ज्यादा आसान है क्योंकि इसे दाल से बनाया जाता है, जिसे बोतल या पैकेट में भरना आसान होता है। आइए, जानते हैं आसान रेसिपी-  

 

सामग्री :
2 कप (पूरी रात पानी में भिगी हुई धुली उड़द दाल
3 कप चीनी
1 1/2 कप पानी
केसर कलर
1/2 टी स्पून इलाइची पाउडर
500 ग्राम (फ्राई करने के लिए) घी

 

विधि :
दाल को धोकर और पीसकर इसमे रंग मिलाएं।
दाल को अच्छे से फेंट लें और कुछ बूंदे पानी में डालकर देखें।
दाल को गर्मियों में 3 से 4 घंटे होने देनें।
पानी में चीनी को डालकर धीमी आंच पर घुलने दें इस लगातार चलाते रहे जब तक चीनी पूरी तरह घुल न जाए।
इसे तब तक पकाएं जब तक इसका तार न बन जाए। (एक बूंद उंगली के पर रखें फिर दोनों को अलग करे तो आपको तार बनती हुई दिखाई देगी। 
इसमें इलाइची पाउडर डालें। इसे बैटर को नोजल वाले पाइप या एक कपड़े में छेद करके डालें, इसके बाद गर्म घी में इमरती बनाएं।
आंच को धीमा करें ताकि यह क्रिस्पी और क्रंची हो जाए।
इन्हें अब घी में से निकालकर चाशनी में में 3 से 4 मिनट के लिए रखें, इसके बाद इसे छानकर सर्व करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें