प्रदूषित पानी को शुद्ध करने के लिए आईआईटी ने विकसित की नॉवेल नैनो एडसॉर्बेंट तकनीक
आईआईटी कानपुर की तकनीक से प्रदूषित पानी को जल्द शुद्ध किया जा सकेगा। संस्थान के वैज्ञानिकों ने नॉवेल नैनो एडसॉर्बेंट तकनीक विकसित की है।तकनीक के जरिए प्रदूषित पानी से एंटी बॉयोटिक व धातु प्रतिरोधी...
आईआईटी कानपुर की तकनीक से प्रदूषित पानी को जल्द शुद्ध किया जा सकेगा। संस्थान के वैज्ञानिकों ने नॉवेल नैनो एडसॉर्बेंट तकनीक विकसित की है।तकनीक के जरिए प्रदूषित पानी से एंटी बॉयोटिक व धातु प्रतिरोधी बैक्टीरिया को हटाया जा सकता है। यह तकनीक जल प्रदूषण के सभी कारकों पर प्रभावित होगी।
आईआईटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की डॉ. अर्चना रायचूर व डॉ. नीरज सिन्हा ने जल प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए एक नॉवेल नैनो एडसॉर्बेंट तकनीक विकसित की है।
नैनो एडसॉर्बेंट प्रदूषित पानी से एंटी-बॉयोटिक और धातु प्रतिरोधी बैक्टीरिया को चुनिंदा तरीके से हटाता है और इसके संश्लेषित करने की प्रक्रिया काफी तेज है। यह पानी से हर तरह के हानिकारक बैक्टीरिया को हटा देता है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें कम हो जाएंगी।
संस्थान के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कहा कि दुनिया कई पर्यावरणीय खतरों से जूझ रही है, जिसमें से जल प्रदूषण एक है। इसका सीधा असर इंसानों और जानवरों के स्वास्थ्य पर पड़ता है।
उन्नत नैनो एडसॉर्बेंट्स जल प्रदूषण की समस्या कम करने में प्रभावी साबित हो सकता है। वर्तमान समय में दवाओं और फार्मास्युटिकल्स अवशेषों के कारण जल अधिक प्रदूषित हो रहा है। नैनो-कण जल से प्रदूषकों को हटाने के लिए अधिशोषक के रूप में काम करते हैं।
आईआईटी में विकसित नैनो एडसॉर्बेंट्स में भौतिक-रासायनिक गुण हैं जो पानी से एंटीबायोटिक प्रतिरोधी बैक्टीरिया (एआरबी) को निष्क्रिय करने के साथ अलग कर सकता है। इस इनोवेशन से स्टोरेज लाइफ, संक्षारक प्रभाव, डिस्पोजल इफेक्ट, रीसाइकिल गुण, सीरम और एंजाइमों के कारण गिरावट और समय की खपत जैसी कुछ मौजूदा चुनौतियों को दूर किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।