फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलHair Fall: घर में जगह-जगह बिखरे रहते हैं बाल? झड़ते बालों को रोकने के लिए शैंपू से पहले लगाएं ये पैक

Hair Fall: घर में जगह-जगह बिखरे रहते हैं बाल? झड़ते बालों को रोकने के लिए शैंपू से पहले लगाएं ये पैक

How To Stop Hair Fall: बालों के झड़ने से ज्यादातर महिलाएं परेशान हैं। इससे निपटने के लिए आप यहां बताए गए नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे हेयरफॉल काफी हद तक रुक जाएगा। जानिए कैसे अपनाएं ये नुस्खा-

Hair Fall: घर में जगह-जगह बिखरे रहते हैं बाल? झड़ते बालों को रोकने के लिए शैंपू से पहले लगाएं ये पैक
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 10 Sep 2023 09:36 AM
ऐप पर पढ़ें

हेयर केयर में गलती के कारण बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। बरसात के मौसम में बालों का झड़ना कॉमन है, लेकिन अगर बाल काफी ज्यादा मात्रा में गिर रहे हैं तो ये चिंता का विषय है। इस समस्या से निपटने के लिए महिलाएं बाजार में मिलने वाले कैमिकल प्रोडक्‍ट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, बालों का झड़ना रोकने के लिए आप घर में बने हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं घर में बने हेयर मास्क बनाने का तरीका। इसे लगाने के बाद बालों हेल्‍दी, मजबूत और सिल्‍की हो सकते हैं।

कैसे अपनाएं ये नुस्खा
अगर आपके भी बाल इन दिनों बेड रूम, बाथरूम, किचन या हॉल में बिखरे रहते हैं। तो हेयर फॉल को रोकने के लिए आप इस पैक को लगा सकते हैं, इसे बनाने के लिए आपको चाहिए होगा चावल का पानी, शहद, नारियल का तेल, एलोवेरा जेल। 

कैसे बनाएं हेयर मास्क
इसे बनाने के लिए इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और फिर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। इस पैक को बनाने के लिए इसे अच्छी तरह से फेट लें और एक स्मूद हेयर मास्क तैयार करें।

इस तरह लगाएं ये पैक
इस पैक को लगाने के लिए बालों को पार्टीशन में बांट ले।
अब एक रूई को लें, और फिर इसे जड़ों में लगाना शुरू करें। 
जब सब तरफ ये मास्क लग जाए तब हाथों से बालों की मालिश करें।
शैम्पू से पहले इस पैक को कम से कम 30 मिनट के लिए लगाएं। 

यह भी पढ़ें: हेयर फॉल से हैं परेशान? तो जानिए किन वजहों से झड़ने लगते हैं बाल   

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े