फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलखट्टे-मीठे स्वाद के लिए एक बार जरूर बनाएं टमाटर-तरबूज स्मूदी 

खट्टे-मीठे स्वाद के लिए एक बार जरूर बनाएं टमाटर-तरबूज स्मूदी 

गर्मियों के मौसम में आपने काफी सारी ड्रिंक्स ट्राई की होगी लेकिन क्या आपने टमाटर और तरबूज की स्मूदी ट्राई की है? अगर नहीं, तो देर किस बात की, खट्टे-मीठे स्वाद के लिए पिएं तरबूज-टमाटर की यह स्पेशल...

खट्टे-मीठे स्वाद के लिए एक बार जरूर बनाएं टमाटर-तरबूज स्मूदी 
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Sun, 06 Jun 2021 01:57 PM
ऐप पर पढ़ें

गर्मियों के मौसम में आपने काफी सारी ड्रिंक्स ट्राई की होगी लेकिन क्या आपने टमाटर और तरबूज की स्मूदी ट्राई की है? अगर नहीं, तो देर किस बात की, खट्टे-मीठे स्वाद के लिए पिएं तरबूज-टमाटर की यह स्पेशल ड्रिंक- 

सामग्री :
2 कप टमाटर, 1 कप तरबूज, 1/4 टीस्पून काली मिर्च पाउडर, 4-6 धनिया पत्ती, काला नमक स्वादानुसार         

विधि :
सबसे पहले ग्राइंडर जार में टमाटर, तरबूज और धनिया पत्ती डालकर ग्राइंड कर लें। एक गिलास पर छलनी रखकर जूस छान लें। तैयार है टमाटर-तरबूज का जूस। काली मिर्च पाउडर और काला नमक डालकर सर्व करें।

 

यह भी पढ़ें : गर्मियों में झटपट बनाइये रिफ्रेशिंग पान मिल्क शेक, इस इंस्टेंट रेसिपी के साथ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें