फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलराजमा के शौकीनों को एक बार जरूर चखना चाहिए राजमा मसाला सैंडविच, जानें 20 मिनट स्पेशल रेसिपी

राजमा के शौकीनों को एक बार जरूर चखना चाहिए राजमा मसाला सैंडविच, जानें 20 मिनट स्पेशल रेसिपी

वीकेंड का स्पेशल नाश्ता हो या बच्चों को हेल्दी खाना खिलाना, इस परेशानी को दूर करने के लिए आज हम पेश कर रहे हैं राजमा मसाला सैंडविच की रेसिपी। यह खाने में बेहद टेस्टी होते हैं और बनाने में आसान...

राजमा के शौकीनों को एक बार जरूर चखना चाहिए राजमा मसाला सैंडविच, जानें 20 मिनट स्पेशल रेसिपी
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Fri, 18 Sep 2020 05:37 PM
ऐप पर पढ़ें

वीकेंड का स्पेशल नाश्ता हो या बच्चों को हेल्दी खाना खिलाना, इस परेशानी को दूर करने के लिए आज हम पेश कर रहे हैं राजमा मसाला सैंडविच की रेसिपी। यह खाने में बेहद टेस्टी होते हैं और बनाने में आसान भी। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी :

सामग्री :
ब्रेड- 6 
बटर- आवश्यकतानुसार
बारीक कटा प्याज- 1 
उबले आलू- 2 
उबला राजमा- 1/2 कप
बारीक कटा अदरक-लहसुन- 2 चम्मच 
हल्दी पाउडर- 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
गरम मसाला पाउडर- 1 चम्मच
चाट मसाला पाउडर- 1 चम्मच
नमक- स्वादानुसार
तेल- आवश्यकतानुसार

विधि :
पैन में एक चम्मच तेल गर्म करें और उसमें अदरक-लहसुन को कुछ सेकेंड तक भूनें। अब उस पैन में मैश किया आलू, उबला राजमा, नमक और अन्य सभी मसाले डालें। मध्यम आंच पर मिश्रण को अच्छी तरह से पकाएं और गैस बंद कर दें।  जब मिश्रण पूरी तरह से ठंडा हो जाए तो उसमें बारीक कटा प्याज और हरी मिर्च डालकर मिलाएं।

ब्रेड स्लाइस के ऊपर यह राजमा वाला मिश्रण डालकर फैलाएं। ऊपर से दूसरा ब्रेड रखें। तीनों सैंडविच इसी तरह से तैयार कर लें। सैंडविच के ऊपर बटर लगाएं। नॉनस्टिक पैन में सैंडविच को दोनों ओर से सुनहरा होने तक सेंकें और सर्व करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें