फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलसॉफ्ट और सिल्की बालों के लिए घर में बनाएं हेयर जेल, मिनटों में दिखता है रिजल्ट 

सॉफ्ट और सिल्की बालों के लिए घर में बनाएं हेयर जेल, मिनटों में दिखता है रिजल्ट 

कई बार शैम्पू के बाद बाल काफी फ्रिजी लगने लगते हैं। ऐसे में बाल बेहद ही बेजान और रूखे दिखने लगते हैं। ऐसे में आप घर में बने आफ्टर शैम्पू जेल का इस्तेमाल कर सकती है। इसके इस्तेमाल से बाल 5 मिनट में ही...

सॉफ्ट और सिल्की बालों के लिए घर में बनाएं हेयर जेल, मिनटों में दिखता है रिजल्ट 
टीम लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 03 Aug 2021 05:10 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कई बार शैम्पू के बाद बाल काफी फ्रिजी लगने लगते हैं। ऐसे में बाल बेहद ही बेजान और रूखे दिखने लगते हैं। ऐसे में आप घर में बने आफ्टर शैम्पू जेल का इस्तेमाल कर सकती है। इसके इस्तेमाल से बाल 5 मिनट में ही सॉफ्ट और शाइनी हो जाते हैं। तो चलिए जानते हैं कि घर में कैसे बनाएं आफ्टर शैम्पू जेल।


सामग्री 

4-5 चम्मच गुलाब जल 
1 चम्मच एलोवोरा जेल
1 विटामिन ई कैप्सूल या 1/2 चम्मच बादाम का तेल 
एक स्प्रे बोतल 

कैसे बनाएं

सबसे पहले स्प्रे बोतल में 4 से 5 चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच एलोवेरा जेल डालें। अंत में इसमें विटामिन ई के कैप्सूल का ऑयल मिलाएं। आप इस जेल को 10 से 15 दिन के लिए स्टोर कर सकते हैं। 

कैसे करें इसका इस्तेमाल 

इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। बालों को धो कर हल्का सुखा लें। बालों की लेंथ पर इसे स्प्रे करें और हाथों की मदद से इसे सुखाएं। ध्यान से, इसे जड़ों पर नहीं लगाना है। इस ट्रिक को अपनाने से आपके बालों में शाइन आएगी और रूखापन दूर हो जाएगा। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें