सर्दियों में हेयर फॉल रोकने के लिए घर पर बनाएं आयुर्वेदिक तेल
Anti Hair Fall Ayurvedic Oil : ऑयलिंग की कमी की वजह से हेयर फॉल तेजी से बढ़ने लग जाता है। ऐसे में आपको कुछ दिनों के लिए केमिकल वाले प्रॉडक्ट्स से दूरी बना लेनी चाहिए। आइए, जानते हैं कैसे बनाएं

इस खबर को सुनें
सर्दियां आते ही हेयर फॉल की प्रॉब्लम भी शुरू हो जाती है। कई बार ऐसा होता है कि ऑयलिंग की कमी की वजह से हेयर फॉल तेजी से बढ़ने लग जाता है। ऐसे में आपको कुछ दिनों के लिए केमिकल वाले प्रॉडक्ट्स से दूरी बना लेनी चाहिए। आयुर्वेदिक तेल भी हेयर फॉल को रोकने के लिए सबसे अच्छा उपाय है। आइए, जानते हैं कि कैसे बनाएं एंटी हेयर फॉल आयुर्वेदिक ऑयल-
ऐसे बनाएं आयुर्वेदिक ऑयल
सबसे पहले आपको बेस ऑयल लेना है। बेहतर होगा कि आप कोकोनट ऑयल लें। अब एक पतीला लें। इसके अंदर कटोरी उल्टी करके रख दें। और इसमें थोड़ा सा पानी पर दें। अब आपको इसके अंदर वो छोटा-सा बर्तन या कटोरा रखना है, जिसमें आपको डबल बॉयलर प्रोसेस से आयुर्वेदिक तेल बनाना है। अब आपको एक कटोरे में आधा गिलास कोकोनट ऑयल लेना है। अब इसमें आंंवला के बारीक कटे टुकड़े डाल दें। अब आपको धीमी आंच पर तेल को पकने देना है। तेल को बीच-बीच में चलाते रहें। करीब 20 मिनट तक तेल को पकने दें। जब तेल में आंवला के गुण आ जाएंगे। अब पक जाने के बाद इसे गैस से उतार लें। ठंडा होने के रख दें। ठंडा होने के बाद इसमें 8-9 ड्रॉप्स टी ट्री ऑयल की डाल दें। आपका तेल तैयार है।
कैसे लगाएं
इसे लगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप कम से कम 2-4 घंंटे तक के लिए इसे बालों में लगाएं। सूखे और साफ बालों में यह तेल लगाकर मसाज करें। फिर शैम्पू और नॉर्मल पानी से बालों को धो दें।
हेयर फॉल से बचाएंगे आपको ये पांच बेसिक टिप्स, आज से शुरू कर दें फॉलो करना
