फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलबिना बाल कटवाए भी दोमुंहे बालों से मिल सकता है छुटकारा, बस लगाएं ये चीजें

बिना बाल कटवाए भी दोमुंहे बालों से मिल सकता है छुटकारा, बस लगाएं ये चीजें

Split Ends Home Remedies: दोमुंहे बालों की समस्या काफी कॉमन है। इससे छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर लोग बाल कटवा लेते हैं। हालांकि, इससे निपटने के लिए आप कुछ नुस्खों को अपना सकते हैं।

बिना बाल कटवाए भी दोमुंहे बालों से मिल सकता है छुटकारा, बस लगाएं ये चीजें
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 01 Nov 2022 11:14 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बालों की कॉमन समस्या में से एक है दोमुंहे बाल। ऐसा तब होता है जब बाल दोतरफा उगते हैं। जिससे बालों के सिरे रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसा बालों पर ज्यादा हीट का इस्तेमाल करने, बहुत ज्यादा बाल धोने और केमिकल ट्रीटमेंट के कारण होता है। इससे छुटकारा पाने के लिए महिलाएं बालों को कटवाती हैं। हालांकि इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोमुंहे बालों के लिए क्या लगाएं

1) नारियल का तेल-  स्प्लिट एंड्स रोकने के लिए ये सदियों पुराना नुस्खा है। यह आपके बालों को स्मूद करने में मदद करता है और स्कैल्प पर मौजूद गंदगी को दूर करता है। इसे लगाने के लिए आपको बस अपने बालों और स्कैल्प को गर्म नारियल तेल से मालिश करने की जरूरत है। इसे लगभग 1-2 घंटे तक रखें और इसे धो लें।

 

2) काली दाल- काली दाल प्रोटीन, आयरन, फोलिक एसिड, फॉस्फोरस और फाइबर का बेहतरीन स्रोत है। फोलिक एसिड ब्लड से आपके बालों के रोम तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होता है, जिससे आपके बालों की क्वालिटी में सुधार होता है। इसे लगाने के लिए आधा कप काली दाल और एक चम्मच मेथी दाना का दरदरा पाउडर बनाएं और इसे आधा कप दही के साथ मिलाएं। इस गाढ़े पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और कम से कम एक घंटे के लिए रख दें और फिर इसे माइल्ड शैम्पू से धो लें।

यह भी पढ़े - सिर्फ स्वास्थ्य ही नहीं, आपके बालों और त्वचा के लिए भी फायदेमंद है तुलसी, जानिए इस्तेमाल का तरीका


3) शहद- शहद हमेशा एक हीलर रहा है,हेल्दी बॉडी, बालों या स्किन को बनाए रखने के लिए ये बेहतरीन है। यह स्प्लिट एंड्स को भी रोकेगा क्योंकि यह बालों के रोम को मजबूत करता है। यह अपने एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण आपके बालों की स्कैल्प को साफ रखने में भी मदद करता है। इसके लिए दही, जैतून के तेल और अंडे की जर्दी के साथ शहद मिलाकर एक हेयर मास्क तैयार करें। इस मिश्रण को स्कैल्प सहित अपने बालों पर लगाएं और इसे धोने से पहले लगभग 20-25 मिनट तक रखें।

घर पर इन 3 तरह से बनाएं नेचुरल हेयर कंडीशनर, करवाचौथ पर बाल दिखेंगे बेहद सॉफ्ट

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें