फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलबिखरा-बिखरा घर दिखता है तो इन कामों को करने की लगा लें आदत, रहेगा सजा-संवरा

बिखरा-बिखरा घर दिखता है तो इन कामों को करने की लगा लें आदत, रहेगा सजा-संवरा

Always Clean Home Tips: कुछ लोगों के घर में सामान बेतरतीब तरीके से पड़े होते हैं और घर में फालतू सामान की भरमार रहती है। अपने घर को करीने से सजा हुआ रखना है रोजाना तो इन आदतों को रूटीन में शामिल कर ले

बिखरा-बिखरा घर दिखता है तो इन कामों को करने की लगा लें आदत, रहेगा सजा-संवरा
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 25 Aug 2023 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

घर को साफ-सुथरा और हर सामान अपनी जगह रखा हुआ करीने सजा हर किसी को पसंद आता है। लेकिन ऐसे घर को देखकर लगता है कि इसे करने में तो पूरा दिन निकल जाएगा। ऐसे में घर के बाकी काम कैसे होंगे। लेकिन ऐसा नही है अगर आप अपने घर को सजा-संवरा और हर सामान को व्यवस्थित करके रखना चाहती हैं तो इन आदतों को अपने रूटीन में शामिल कर लें। ये आदतें आपके घर को खूबसूरत और पिक्चर परफेक्ट बनाने में मदद करेंगी।

डेली रूटीन है जरूरी
रूटीन सेट करना बेहद जरूरी है। रोजाना कुछ समय पहले उठना और बेड बनाना, चादरें, कपड़े फोल्ड करना और धोने के लिए रखना, कुर्सी वगैरह ठीक करना और घर में दिखने वाले इधर-उधर रखे सामान को उसकी जगह पर पहुंचाने की आदत लगा लें। इससे आपका घऱ बिखरा हुआ नहीं दिखेगा।

हर दिन घर के सामान चेक करें
सप्ताह में एक दिन कुछ मिनट अपने घर के सामान को देखने के लिए निकालें। जिस बीच आप चेक कर लें कि कौन सा ऐसा सामान है जो अब आपके यूज का नही है। जिसे आप डस्टबिन में फेंक सकते हैं या फिर डोनेट कर सकते हैं। पुराने डिब्बे, पुराने कपड़े, कागज,कार्ड्स हर सामान अगर बेकाम का हो गया है तो उसे हटाने की आदत लगाएं। इससे घर में बेकार का सामान इकट्ठा नहीं होगा और जगह बची रहेगी।

हर सामान की जगह फिक्स करें
घऱ में रखें हर सामान की जगह फिक्स कर लें। आलमारी, ड्राअर, कंटेनर, शेल्फ सारे सामान को रखने की जगह फिक्स रहने से खोजने में दिक्कत नहीं होगी । और आसानी से मिल जाएगा। जिससे घर हमेशा साफ-सुथरा दिखेगा।

कम सामान रखें
घर में सामान रखने के मामले में मिनिमिलिस्टिक रहें। जितना कम सामान रहेगा घर उतना ज्यादा व्यवस्थित दिखेगा और आपको घर की साफ-सफाई में भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

स्टोरेज सामान पर इनवेस्ट करें
ऐसे फर्नीचर खरीदें जो स्टोरेज में भी अच्छे हों। जैसे कि अंडर बेड स्टोरेज, कपड़े टांगने वाले ऑर्गनाइजर, आलमारियां, ड्राअर पर पैसे खर्च करें। जो आपके सामान को व्यवस्थित कर छिपाकर रखने में मदद करेंगे। इससे घर हमेशा साफ-सुथरा और सिमटा हुआ दिखेगा।

बच्चों के लिए हो अलग आलमारी

बच्चों के लिए ऐसे ड्राअर खरीदें जिनमे वो खुद से सामान को रखकर उसे बंद कर दें। जिससे कि उनके खिलौने और सामान फैले ना दिखें।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े