Kids Mental Health : पेरेंट के गुस्से से कैसे खराब हो सकती है बच्चे की मेंटल हेल्थ, ऐसे पहचानें
Parent Anger Side effects : गुस्सैल पेरेंट कई बार बच्चों पर गुस्सा उतार देते हैं। वक्त के साथ उनका गुस्सा शांत भी हो जाता है लेकिन रोज का गुस्सा दिखाने से बच्चों की मेंटल हेल्थ खराब होती जाती है।

इस खबर को सुनें
ज्यादातर लोगों को जब गुस्सा आता है, तो वे इस बात पर ध्यान नहीं देते कि वे किस पर गुस्सा निकाल रहे हैं। खासकर अगर छोटे बच्चे घर में हैं, तो गुस्सैल पेरेंट कई बार बच्चों पर गुस्सा उतार देते हैं। वक्त के साथ उनका गुस्सा शांत भी हो जाता है लेकिन रोज का गुस्सा दिखाने से बच्चों की मेंटल हेल्थ खराब होती जाती है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर हमेशा बच्चों पर गुस्सा करता है और इस वजह से आप बच्चे में कुछ नेगेटिव बदलाव देख रहे हैं, तो इसे इग्नोर न करें बल्कि बच्चे से बात करें। आइए, जानते हैं कि रोजाना बच्चे को डांटने पर उसकी मेंटल हेल्थ पर क्या असर पड़ता है।
आपके पार्टनर के आते ही छुप जाना
मम्मी या पापा जो भी बच्चे पर ज्यादा गुस्सा करता है, बच्चा उससे बचने की कोशिश करता है। आमतौर पर आप देखेंगे कि बच्चे गुस्सा करने वाले लोगों को देखकर छुपने की कोशिश करते हैं क्योंकि उनका सामना करते हुए उन्हें डर लगता है।
गुमसुम रहना या रोना-चिल्लाना
बच्चे की मेंटल हेल्थ अगर आपके गुस्से से खराब हो रही है, तो बच्चा हमेशा गुमसुम रहता है या फिर रोकर या चिल्लाकर अपने इमोशन्स को बाहर निकालता है। ऐसे में अगर आपका बच्चा भी ऐसा ही बिहेव कर रहा है, तो आपको ध्यान देने की जरूरत है।
दोस्तों से बुराई करना
आपका बच्चा अगर बड़ा है, तो उसे इस बात की समझ होगी कि उसके साथ क्या गलत हो रहा है और वह इसकी शिकायत करने के लिए अपने लोगों को तलाशेगा। वे अपने दोस्तों से पेरेंट की बुराई कर सकता है। इसका मतलब है कि बच्चा बहुत डिस्टर्ब है।
सच न कह पाना
बच्चे को हमेशा लगेगा कि किसी बात को मना करते के साथ उसकी पिटाई होगी या फिर उसे फिर से गुस्से का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में बच्चा कोई परेशानी होने पर भी सच नहीं कह पाएगा। बच्चा कटा-कटा रहेगा।
यह भी पढ़े - जानिए किस तरह ज़िन्दगी से जुड़ी ये 3 चीज़ें अध्यापक बन दे सकती हैं बेहतरीन सीख
अनसेफ फील करना
बच्चे को जब घर में प्यार नहीं मिल पाएगा, तो वह बाहर रहना ज्यादा पसंद करेगा। उसे अनसेफ होने की फीलिंग तक आ सकती है, जिसके कारण वह दूसरे लोगों के साथ वक्त बिताना पसंद करेगा।
बच्चा आपकी बातों का जवाब नहीं देता, तो ऐसे बदलें बात करने का तरीका