चेहरे के पुराने दाग-धब्बे हटाने के साथ स्किन ग्लोइंग भी बनाता है शहद, जानें कैसे करें इस्तेमाल  honey benefits for skin Honey is effective in curing old facial spots, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़honey benefits for skin Honey is effective in curing old facial spots

चेहरे के पुराने दाग-धब्बे हटाने के साथ स्किन ग्लोइंग भी बनाता है शहद, जानें कैसे करें इस्तेमाल 

सभी लोग सुंदर दिखना चाहते हैंl वहीं, दाग-धब्बे दूर करने के लिए आप कई जतन करते हैं लेकिन यह जिद्दी निशान आपके चेहरे से हटने का नाम ही नहीं लेतेl आज हम आपको इस समस्या से निजात दिलाने के लिए एक ऐसा उपाय...

Pratima Jaiswal लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली Sat, 9 Jan 2021 01:04 PM
share Share
Follow Us on
चेहरे के पुराने दाग-धब्बे हटाने के साथ  स्किन ग्लोइंग भी बनाता है शहद, जानें कैसे करें इस्तेमाल 

सभी लोग सुंदर दिखना चाहते हैंl वहीं, दाग-धब्बे दूर करने के लिए आप कई जतन करते हैं लेकिन यह जिद्दी निशान आपके चेहरे से हटने का नाम ही नहीं लेतेl आज हम आपको इस समस्या से निजात दिलाने के लिए एक ऐसा उपाय बता रहे हैं जिससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे जरूर साफ हो जाएंगेl शहद सेहत के लिहाज से ही नहीं बल्कि ब्यूटी सीक्रेट्स में भी इस्तेमाल किया जाता हैl आइए, जानते हैं इसके गुण- 

 

इन गुणों से भरा होता है शहद 
शहद में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन ए, बी, सी, आयरन, मैगनीशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम, सोडियम आदि गुणकारी तत्व होते हैं। यह कार्बोहाइड्रेट का भी प्राकृतिक स्रोत है, इसलिए इसके सेवन से शरीर में शक्ति, स्फूर्ति और ऊर्जा आती है और यह रोगों से लड़ने के लिए शरीर को शक्ति देता है।

 

पुराने दाग-धब्बों पर कारगर 
आप कच्चे शहद को जले हुए निशान पर लगा सकती हैं, क्योंकि शहद में एंटीसेप्टिक और हीलिंग गुण होते हैं। नियमित रूप से जले पर शहद लगाने से दाग जल्दो गायब हो जाते हैं। आप शहद को मलाई, चंदन और बेसन के साथ मिलाकर फेस पैक के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह मास्कत चेहरे की अशुद्धियों को हटाता है और त्वचा को मुलायम और चिकना भी बनाता है। आपके चेहरे पर अगर कोई पुराना दाग या झाईयां हैं, तो आप इस उपाय को फॉलो करके उनसे निजात पा सकते हैंl

 

skin care tips

 

ग्लोइंग भी बनाएगा शहद 
-चेहरे पर लगे मेकअप को शहद से साफ किया जा सकता है। इसे प्रयोग करने के लिए शहद और ऑलिव ऑयल मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। फिर इसे कॉटन से पोंछ कर गर्म पानी से धो लें।
-स्‍किन से डेड सेल्‍स हटाने के लिए बादाम पाउडर और शहद के 2 चम्‍मच मिलाएं। फिर इससे अपनी स्‍किन को स्‍क्रब करें और ताजे पानी से धो लें। बादाम स्‍किन  को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है, जबकि शहद मॉइस्चराइज करने का काम करती है।
-आपकी स्‍किन ड्राय हो रही है तो, एक चम्मच शहद में एक चम्मच जैतून का तेल और नींबू का रस निचोड़कर मिलाएं। इस लोशन को 20 मिनट के लिए उस एरिया पर लगाएं जहां पर ड्रायनेस है। फिर इसे सादे पानी से धो लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।