एक छोटी-सी बात पर मन पर हावी होने लगी उदासी, तो ऐसे करें अपनी हेल्प
जब लाइफ में कई प्रॉब्लम्स एक साथ हो जाती हैं, तो फिर कहीं न कहीं हमारे मन में गुस्सा, उदासी, निराशा जैसी चीजें हावी होने लग जाती है। आइए, जानते हैं, कि ऐसे में अपनी हेल्प कैसे करें।
कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें छोटी-सी बात पर गुस्सा आ जाता है। कई बार इस गुस्से की वजह कुछ और ही होती है, बस हम कोई छोटी-सी बात से ट्रिगर हो जाते हैं। जब लाइफ में कई प्रॉब्लम्स एक साथ हो जाती हैं, तो फिर कहीं न कहीं हमारे मन में गुस्सा, उदासी, निराशा जैसी चीजें हावी होने लग जाती है। ऐसे में अगर आपका गुस्सा भी अपने दोस्तों या परिवार के लोगों पर निकल गया है, तो आप कुछ तरीकों से अपने मन को शांत कर सकते हैं।
सोच बदलें
कहने में यह बात बहुत ही आसान लगती है कि आपको पॉजिटिव सोचना चाहिए जबकि ऐसे वक्त में इसे खुद पर लागू करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, लेकिन फिर भी आपको अपने मन को समझाने की कोशिश करनी चाहिए। आपको सोचना चाहिए कि जिंदगी में कुछ स्थायी नहीं है। प्रॉब्लम भी हमेशा किसी के साथ नहीं रहती। कोशिश करना न छोड़ें।
हेल्दी खाएं
जैसा खाए अन्न, वैसा होएं मन। आपने यह बात तो जरूर सुनी होगी। यह बात सच भी है आपके खाने-पीने का आपके शरीर पर काफी असर पड़ता है। ऐसे में आपको हमेशा हेल्दी खाने की कोशिश करनी चाहिए। इससे आपका मूड भी रिफ्रेश रहेगा।
बात करना न छोड़ें
बोझिल दिनों में किसी से बात करने का मन नहीं करता। यह बात बिल्कुल सच है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बिल्कुल मौन हो जाएंगे। अपने भरोसेमंद लोगों से बात करने से आपका स्ट्रेस लेवल कम होता है और आप पर उदासी हावी भी नहीं होती है।
जो बीत गई, वो बात गई
आप अगर किसी बीती हुई घटना की वजह से उदास हैं, तो याद रखें कि आप किसी भी घटना को रिवर्स नहीं कर सकते। बस आप उस घटना से सबक लेकर अपने आने वाले दिनों को बेहतर बनाने की कोशिश कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।