Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़happy rose day 2023 quotes and messages whatsapp status in hindi to express your love to your partner

Happy Rose Day 2023 Quotes in Hindi: रोज डे के ये खूबसूरत कोट्स इजहारे मुहब्बत बना देंगे आसान

Happy Rose Day 2023 Quotes in Hindi: अगर आप भी इस रोज डे अपने किसी खास दोस्त से अपनी फीलिंग शेयर करने वाले हैं तो ये खूबसूरत रोज डे मैसेज और कोट्स आपके इजहारे मुहब्बत को आसान बनाने में आपकी मदद कर सकत

Happy Rose Day 2023 Quotes in Hindi: रोज डे के ये खूबसूरत कोट्स इजहारे मुहब्बत बना देंगे आसान
Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 7 Feb 2023 01:13 AM
हमें फॉलो करें

Happy Rose Day 2023 Quotes in Hindi: प्यार में डूबे लोगों का पसंदीदा हफ्ता यानी वैलेंटाइन वीक आज से रोज डे के साथ शुरू हो रहा है। वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे पर कपल्स एक दूसरे को गुलाब के फूल देकर अपनी फीलिंग का इजहार करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस रोज डे अपने किसी खास दोस्त से अपनी फीलिंग शेयर करने वाले हैं तो ये खूबसूरत रोज डे मैसेज और कोट्स आपके इजहारे मुहब्बत को आसान बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। 

-तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूं,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।
हैप्पी रोज डे

-गुलाब  खिलते रहें जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में।
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको, 
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।
हैप्पी रोज डे 2023

-टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,
बिता हुआ पल यादें दे जाता है।
हर शख्स का अपना अंदाज होता है,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है।
 हैप्पी रोज डे 2023

-बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने एक गुलाब,
कम्बख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया!!

-गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हीरा है,
कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए!!

-फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया
हैप्पी रोज डे 2023

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें