Happy Rose Day : अपने पार्टनर को खुश करने के लिए आपने सारी तैयारियां कर ली होगी। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो गुलाब के साथ यह प्यार भरी शायरी सुनाकर आप अपने दिल की बात उन्हें बयां कर सकते हैं।
1. बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कमबख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया।
2. तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,
तेरे होने का अहसास मेरी सांसें बयां कर जाती है,

3. ये सुंदर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा है,
जिसे देख फिर से वो खुशियां जवां हो जाती हैं
4. टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,
बिता हुआ पल यादें दे जाता है
हर किसी का अपना अंदाज होता है
कोई जिदंगी में प्यार तो कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है
5. आपके होंठों पर सदा खिलते गुलाब रहें,
खुदा न करे आप कभी उदास रहें,
हम आपके पास चाहे रहे न रहे,
आप जिन्हें चाहें वो सदा आपके पास रहें
6. मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाए,
हम लाए लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए
और ये गुलाब मुहब्बत की शुरुआत बन जाए