Happy Republic Day 2021 Wishes: इस मंगलवार पूरा देश 72वें गणतंत्र दिवस के रंग में रंगने के लिए तैयार हो चुका है। इस खास मौके पर जल, थल और वायु सेना के जवान अपनी कार्य कुशलता और शौर्य का प्रदर्शन करते हुए देश की एकजुटता का संदेश देते हैं। बता दें, 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान पूरे देश में लागू हुआ था। इसे अपने अस्तित्व में आने में पूरे 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे थे। इस खास दिन देश भर के लोग खुशी मनाते हुए एक- दूसरे को गणतंत्र की शुभकामनाएं देते हैं। आप भी अपने दोस्तों को इस खास दिन की शुभकामना इन खूबसूरत संदेशों के साथ भेज सकते हैं।

-आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है।
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
-ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिंदुस्तानी हैं
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
-सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा,
हम बुलबुले हैं इसके,
ये गुलिस्तान हमारा
Happy Republic Day 2021
-ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…
72 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
-मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए
Happy Republic Day 2021