फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल2020 को पॉजिटिव बना देंगी प्यार से सराबोर ये 7 बातें, जानें दुनिया के महान लोगों का प्यार के लिए नजरिया

2020 को पॉजिटिव बना देंगी प्यार से सराबोर ये 7 बातें, जानें दुनिया के महान लोगों का प्यार के लिए नजरिया

कहते हैं कि रिश्ते किसी पौधे की तरह ही होते हैं, जिन्हें बढ़ाने के लिए प्यार और वक्त की जरुरत होती है। वहीं, जब बात हो अपने पार्टनर के साथ प्यार भरे रिश्ते की, तो जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।बीते साल...

2020 को पॉजिटिव बना देंगी प्यार से सराबोर ये 7 बातें,  जानें दुनिया के महान लोगों का प्यार के लिए नजरिया
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Wed, 01 Jan 2020 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कहते हैं कि रिश्ते किसी पौधे की तरह ही होते हैं, जिन्हें बढ़ाने के लिए प्यार और वक्त की जरुरत होती है। वहीं, जब बात हो अपने पार्टनर के साथ प्यार भरे रिश्ते की, तो जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।बीते साल अगर आप अपने रिश्ते को वक्त नहीं दे पाए  या किसी बात को लेकर तनाव रहा, तो आप आज साल के पहले दिन या आने वाले दिनों में कुछ प्यार भरी बातें कहकर अपने पार्टनर का दिल जीत सकते हैं। याद रखें कि आपको इन बातों को खुद समझना होगा- 

 

मुस्कान प्यार की शुरुआत है। हम जब भी एक-दूसरे से मिलते हैं, तो एक मुस्कुराहट कई परेशानियों को हल कर देती है।–मदर टेरेसा 

जीवन में सबसे बेहतर है कि एक-दूसरे का साथ पकड़कर रखें- ऑडड्रे हेपबर्न 

प्यार में वो ताकत है, जो अपने आसपास मौजूद सभी लोगों को अपने गले लगा लेता है-खलील जिब्रान 

अपने दिल में प्यार हमेशा रखें।बिना प्यार के दिल बिल्कुल वैसा ही है, जैसे बिना सूरज की रोशनी वाला बगीचा, जहां धूप न मिलने से फूल मुरझाकर मर जाते हैं-ऑस्कर वाइल्ड 

आप अंधेरे को अंधेरे से दूर नहीं कर सकते, सिर्फ रोशनी ही अंधेरे को मिटा सकती है। इसी तरह नफरत से नफरत को मिटाया नहीं जा सकता। इसके लिए आपको प्यार की ही जरुरत पड़ेगी- मार्टिन लूथर किंग जूनियर 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें