फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलHappy Mother's Day 2020: दोस्तों को भेजें मां को समर्पित और दिल छू लेने वाली ये शायरी

Happy Mother's Day 2020: दोस्तों को भेजें मां को समर्पित और दिल छू लेने वाली ये शायरी

Happy Mother's Day 2020 : मदर्स डे इस बार 10 मई को मनाया जा रहा है। लेकिन इससे एक दिन पहले ही लोग अपनी मां से जुड़ी यादें, मां के साथ तस्वीरें आदि को सोशल मीडिया शेयर कर रहे हैं, वॉट्सएप स्टेटस...

Happy Mother's Day 2020: दोस्तों को भेजें मां को समर्पित और दिल छू लेने वाली ये शायरी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Sun, 10 May 2020 10:54 AM
ऐप पर पढ़ें

Happy Mother's Day 2020 : मदर्स डे इस बार 10 मई को मनाया जा रहा है। लेकिन इससे एक दिन पहले ही लोग अपनी मां से जुड़ी यादें, मां के साथ तस्वीरें आदि को सोशल मीडिया शेयर कर रहे हैं, वॉट्सएप स्टेटस पर लगा रहे हैं। लोग तरह तरह से अपनी मां से अपने अटूट लगाव को बता रहे हैं।

दुनियाभर में मदर्स डे अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। इस मदर्स डे आप भी छोटी-छोटी चीजों से अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं। भारत में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है वहीं, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, चीन, जापान, फिलिपींस में यह खास दिन 12 मई को मनाया जाता है। अरब देशों में 21 मार्च को मदर्स डे मनाया जाता है। इस मदर्स डे पर मां के प्यार और दुलार थपकी महसूस कराती कुछ मशहूर हस्तियों की शायरी लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनों को शेयर कर हैप्पी मदर्स डे बोल सकते हैं और वॉट्सएप स्टेटस भी बना सकते हैं- 

 

Mother's Day Special Shayari:

 

मां का महत्व दुनिया में कम हो नहीं सकता
मां जैसा दुनिया में कुछ हो नहीं सकता।
-अज्ञात

 

चलती फिरती आंखों से
अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है
माँ देखी है।। - मुनव्वर राना
 


लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती।।
- मुनव्वर राना


किताबों से निकल कर तितलियां ग़ज़लें सुनाती हैं
टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है
- सिराज फ़ैसल ख़ान

 

 

तिफ़्ल में बू आए क्या माँ बाप के अतवार की
दूध तो डिब्बे का है तालीम है सरकार की
 -अकबर इलाहाबादी
 


एक हस्ती जो जान है मेरी
जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी
रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे
क्योंकि वह कोई और नहीं
मां है मेरी!
- अज्ञात

 

Note- यहां दी गई तस्वीरें/वॉलपेपर्स को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं और अपनो में शेयर कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें