फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलHappy Ganesh Chaturthi 2020 : गणेश चतुर्थी पर जीवन में आए लड्डू जैसी मिठास, दोस्तों को भेजें wishes

Happy Ganesh Chaturthi 2020 : गणेश चतुर्थी पर जीवन में आए लड्डू जैसी मिठास, दोस्तों को भेजें wishes

हर मंगल कार्य को शुरू करने से पहले विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा की जाती हैं। इस  समय पूरा विश्व जिस महामारी के दौर से गुजर रहा है, इसमें भगवान गणेश सभी के दुखों का अंत करके एक नए जीवन का...

Happy Ganesh Chaturthi 2020 : गणेश चतुर्थी पर जीवन में आए लड्डू जैसी मिठास, दोस्तों को भेजें wishes
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Sat, 22 Aug 2020 02:49 PM
ऐप पर पढ़ें

हर मंगल कार्य को शुरू करने से पहले विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा की जाती हैं। इस  समय पूरा विश्व जिस महामारी के दौर से गुजर रहा है, इसमें भगवान गणेश सभी के दुखों का अंत करके एक नए जीवन का आरम्भ करेंगे, इस कामना के साथ पूरे देश में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। कोरोना महामारी के कारण इस बार पंडालों की जगह घरों में ही भगवान गणेश का पूजन किया जाएगा। आप अपने दोस्तों को गणेश महोत्सव की शुभकामनाएं मंगलकारी सन्देश भेजकर दे सकते हैं।

ganesh pujan

 

आपकी खुशियां गणेशजी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह विशाल हो
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो।
मुबारक हो गणेश जी का जन्मदिन।

 

एक, दो, तीन, चार, गणपति की जय जयकार। 
पांच, छः, सात, आठ, गणपति है सबके साथ

 

ganeshji

 

सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया।

 


पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

 

ganesh ji

 


ॐ गं गणपतये नमः
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे

 


गणपति बाप्पा मोरया।
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।

 

lord ganesh ji

 

पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे
लड्डू खा के जो मूषक सवारे
वो जो है गणेश देवा हमारे
हैप्पी गणेश चतुर्थी

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें