Happy Children's Day 2023 Wishes: बचपन है ऐसा खजाना..बाल दिवस पर अपनों को भेजें ये शानदार मैसेज
Children's Day 2023 Wishes: 14 नवंबर को पूरे भारत में बाल दिवस मनाया जाता है। ये दिन में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाया जाता है। इस दिन पर यहां देखिए मैसेज

बचपन एक बेहद अनमोल खजाना है। इस दौर से जुड़ी हर एक बात बच्चों को याद रहती हाै। वहीं चिल्ड्रन डे से संबंधित पुरानी यादें व्यक्ति को भावुक कर देती हैं। ऐसे में 14 नवंबर का दिन सभी के लिए बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इस दिन बाल दिवस मनाया जाता है। ये दिन में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाया जाता है। बाल दिवस के दिन लोग छोटे बच्चों को गिफ्ट देते हैं। आज के खास मौके पर पढ़िए शानदार विशेज।
बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना
हैपी चिल्ड्रन डे
हम है इस भारत के बच्चे
हम नहीं है अक्ल के कच्चे
हम आंसू नहीं बहाते हैं
क्योंकि हम है सीधे सरल और सच्चे हैं।
हैपी चिल्ड्रन डे
खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने तो जरूर जाना था
हैपी चिल्ड्रन डे
मां की कहानी थी, परियों का फसाना था।
बारिश में कागज की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।
हैपी चिल्ड्रन डे
एक बचपन का जमाना था
होता जब खुशियों का जमाना था
चाहत होती चांद को पाने की थी
पर दिल तो तितली का दीवाना था।
हैपी चिल्ड्रन डे
दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई।
रोने की वजह ना थी
ना हंसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।
बाल दिवस की शुभकामनाएं
