फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलदिल की बात कहकर पत्नी का जन्मदिन बनाएं खास, भेजें ये प्यारे मैसेज

दिल की बात कहकर पत्नी का जन्मदिन बनाएं खास, भेजें ये प्यारे मैसेज

Birthday Wishes For Wife: जन्मदिन हर किसी के लिए खास होता है। इस स्पेशल दिन पर अपनों के द्वारा मिले मैसेज दिन को और भी खास बना देते हैं। यहां देखिए पत्नी के जन्मदिन पर उसे भेजने के लिए शुभकामना संदेश

दिल की बात कहकर पत्नी का जन्मदिन बनाएं खास, भेजें ये प्यारे मैसेज
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 27 May 2023 03:58 PM
ऐप पर पढ़ें

बर्थडे पर मिलने वाली विशेज आपके दिन को खास बना देती हैं। सेलिब्रेशन के अलावा अगर आप किसी के जन्मदिन को खास बनाना चाहते हैं तो उन्हें अपनी फीलिंग्ल लिख कर भेज सकते हैं। हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसी बर्थडे विशेज जिन्हें आप अपनी वाइफ को भेज सकते हैं। अपने दिल की बात कहने के लिए ये शानदार बर्थडे विशेज आपके काम आ सकती हैं।   

ऐ दिन आज ठहर जा तू, 
चल मिलकर इसे खास बनाते हैं, 
मेरे संग दुआ कर मेरे हमसफर के लिए, 
चल मिलकर उसका जन्मदिन साथ मनाते हैं।
हैप्पी बर्थडे वाइफ 

तेरे लिए क्या मांगू दुआ, 
हर चीज मुझे दिल खोल मिली, बस दूर न होना तू मुझसे, 
तू चीज मुझे अनमोल मिली। हैप्पी बर्थडे जान

आप वो उपहार हो जिसे मेरे लिए स्वर्ग से भेजा गया है,
तुम्हारी मुस्कान मेरे दिल को छू जाती है और तुम मुझे पूरा बना देती हो। 
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयां

इस जान के लिए जान भी दूं, 
तो कम है, जबसे आई तुम, रहा न कोई गम है, 
वो चलने नहीं देता कभी अकेला मुझे, 
मेरे हर कदम के साथ मेरा हमदम है। 
हैप्पी बर्थडे डियर।

हमारी शादी को कितने साल भी हो जाएं लेकिन दो पल होंगे जब मैं तुम्हारे साथ रहना चाहूंगा- अभी और हमेशा के लिए! 
हैप्पी बर्थडे वाइफ

न दौलत की हसरत, 
न शोहरत का प्यासा, 
हर जन्म में तुम मेरी रहो, 
बस यही है उस खुदा से आशा। मैं तुम्हारा, मेरा हर दिन तुम्हारा, मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा।

प्यार की महफिल तेरी आबाद रहे, 
हर बरस यू ही खुशियों की बरसात रहे, 
दुनिया भी दीवानी हो तेरी इतनी, 
कि अब्द तक तू सभी को याद रहे। 
हैप्पी बर्थडे डियर।

गुलाबों की तरह खिला रहे चेहरा ये आपका, 
आफताब की तरह रोशन रहे नाम ये आपका, 
गम कितने भी हो जिंदगी में मुस्कुराहट कम न हो, 
महताब को भी फीका करे ये नूर आपका। 
हैप्पी बर्थडे

खुशी का हर दिन हो, 
हर रात सुहानी हो, 
हम हो संग पर न हो गम, 
तमन्ना बस यही कि, ऐसी ही जिंदगानी हो। 
हैप्पी बर्थडे डियर।

बर्थडे पर मिली हैं खूब शुभकामनाएं, तो थैंक यू मैसेज भेजकर अपनों को फील करवाएं स्पेशल