फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलगर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इस अंदाज में करें विश, फीलिंग जाहिर करने के लिए बेस्ट है हर लाइन

गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इस अंदाज में करें विश, फीलिंग जाहिर करने के लिए बेस्ट है हर लाइन

Happy Birthday Wishes For Girlfriend: गर्लफ्रेंड को बर्थडे विश करने के लिए आप अगर कुछ अच्छे मैसेज सर्च कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। यहां देखिए कुछ अमेजिंग बर्थडे विशेज....

गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इस अंदाज में करें विश, फीलिंग जाहिर करने के लिए बेस्ट है हर लाइन
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 12 Oct 2022 01:42 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Birthday Wishes Shayari For Girlfriend In Hindi: हर किसी के जीवन में जन्म दिन खास होता है। इस दिन का इंतजार पूरे साल जो करना होता है। जिसका जन्मदिन हो उसे तो इस पल का बेसब्री से इंतजार होता है, लेकिन उसके चाहने वाले भी दिन का खूब इंतजार करते हैं। ऐसे में अगर आपकी गर्लफ्रेंड का बर्थडे आने वाला है तो आप कुछ खास अंदाज में उन्हें बर्थडे विश कर सकते हैं। यहां देखें गर्लफ्रेंड के लिए हिंदी में विशेज


1) मेरे दिल की हर एक धड़कन पर
हुकुमत करने वाली
जन्मदिन की बधाई हो मेरी रानी
हैप्पी बर्थडे

2) तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूं,
मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूं,
कोई अच्छा-सा गुलाब माली से मंगवाता,
पर सोचा,
जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूं।
हेप्पी बर्थडे 

 

3) हस्ते रहे आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहे आप हजारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमानों के बीच।

 

4) उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आंसू,
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर,
खुद को अकेला पाया होगा।
जन्मदिन मुबारक हो 

 

5) दुआ है कि सलामत रहे
एक तुम और
दूसरा तुम्हारा मुस्कुराना
जन्मदिन की बधाई

 

6) थोड़ी गुस्से वाली
थोड़ी नादान हो तुम
मगर जैसे भी हो
मेरी जान हो तुम
हैप्पी बर्थडे

 

7) अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
बेशक सांसे तुम्हारी चलती है,
लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है।
हेप्पी बर्थडे

 

8) फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी बर्थडे टू यू

 

9) दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है।
हैप्पी बर्थडे 

 

10) भुला देना तुम बीता हुआ पल
दिल में बसाना तुम आने वाला कल
खुशी से झूमों तुम हर दिन
ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका जन्मदिन।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

बेस्ट फ्रेंड को करना है बर्थडे विश, यहां देखें खूबसूरत मैसेज, फ्रेंड के चेहरे पर आएगी मुस्कान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें