फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइलहेयर वॉश के बाद भी बाल दिखते हैं चिपचिपे? इन टिप्स को अपनाकर समस्या होगी दूर

हेयर वॉश के बाद भी बाल दिखते हैं चिपचिपे? इन टिप्स को अपनाकर समस्या होगी दूर

Hair Care Tips: कुछ लोगों की शिकायत होती है कि बालों को वॉश करने के बाद भी उनके बाल ऑयली हो जाते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए आपको जानना चाहिए कि क्या है शैम्पू करने का तरीका। जानिए-

हेयर वॉश के बाद भी बाल दिखते हैं चिपचिपे? इन टिप्स को अपनाकर समस्या होगी दूर
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 21 Mar 2023 10:47 AM
ऐप पर पढ़ें

आज कल धूल मिट्टी, धूप और प्रदूषण के कारण बाल सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। ऐसे में बालों की थोड़ी सी एक्सट्रा केयर करनी पड़ती है। कुछ लोगों को ऑयली स्कैल्प और हेयर से जुड़ी समस्या होती है। ऐसा तब होता है जब आप स्कैल्प को सही तरह से साफ नहीं करते हैं। कुछ लोगों की शिकायत होती है कि बालों को वॉश करने के बाद भी उनके बाल ऑयली हो जाते हैं। ऐसे में आपको कुछ टिप्स को अपनाना चाहिए, जिससे ऑयली बाल-स्कैल्प से निपटा जा सकता है। 

क्या है हेयर वॉश का सही तरीका

हेयर वॉश करने के लिए एक्सपर्ट्स द्वारा कई तरह की सलाह दी जाती है। लेकिन जो सबसे आसान है उसे आप अपना सकते हैं। इसके लिए शैम्पू को पानी में मिलाकर घोल बनाएं और फिर उससे हेयर वॉश करें।  ऐसा करने पर स्कैल्प को पूरी तरह से क्लीन करने में मदद मिलती है। 

स्कैल्प से ऐसे निकालें तेल

हेयर वॉश के दौरान हमेशा तेल को निकालना मुश्किल होता है। अगर आप चाहते हैं कि स्कैल्प से सारा तेल निकल जाए तो अपने सिर को उंगलियों से अच्छे से रब करें। इसके लिए हथेली पर शैम्पू लें और फिर हल्के-हल्के से स्कैल्प पर लगाएं और फिर बालों की चंपी करें। ऐसा सिर्फ उंगलियों से ही करें। ऐसा करने के बाद आप अपने बालों को पानी से अच्छे तरह से वॉश करें। 

तसल्ली से करें हेयर वॉश

घर पर हेयर वॉश के बाद आप पार्लर जैसा हेयर बाथ चाहते हैं तो बालों को तसल्ली से वॉश करें। बालों से तेल को पूरी तरह निकालने के लिए शैम्पू को बालों में अप्लाई करें, कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर इससे मसाज करें। 

Hair Care Tips: हेयर वॉश के अगले ही दिन स्कैल्प हो जाता है ऑयली, जानिए कैसे पाएं छुटकारा

पढ़े Lifestyle tips in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज के अलावा लेटेस्ट travel tips, fashion trends और Health Tips