फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइलGood Night Wishes: मूड बूस्ट करते हैं ये गुड नाईट मैसेज, अपनों और दोस्तों को भेजने के लिए हैं परफेक्ट

Good Night Wishes: मूड बूस्ट करते हैं ये गुड नाईट मैसेज, अपनों और दोस्तों को भेजने के लिए हैं परफेक्ट

Good Night Wishes In Hindi: कुछ लोग अपने व्हॉट्सएप फ्रेंड्स और स्टेटर पर गुड नाईट विश शेयर करते हैं। अगर आप उन लोगों की लिस्ट में शामिल हैं तो यहां देखिए अपनों और दोस्तों के लिए मजेदार गुड नाईट विशेज

Good Night Wishes: मूड बूस्ट करते हैं ये गुड नाईट मैसेज, अपनों और दोस्तों को भेजने के लिए हैं परफेक्ट
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 04 Feb 2023 08:02 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Good Night Wishes In Hindi: भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी का दिन थकावट भरा ही रहता है। थक-हार कर काम से घर लौटने के बाद हर कोई रिलेक्स करना चाहता है और एक प्यारी रात की नींद लेने के बारे में सोचता है। ऐसे में अगर एक मजेदार गुड नाइट मैसेज अपनों से मिल जाए तो सुकून की नींद आती है। साथ ही मूड भी काफी हद तक बदल जाता है। यहां हम कुछ गुड नाईट मैसेज आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो आपके काम आ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : Good Night Shayari: 'ये जो चांद है मेरे दिल का अरमान है...' सोने से पहले अपनों को भेजें ये गुड नाइट शायरी

1) मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना,
चांद नहीं चमकता है नाइट के बिना
हम कैसे सो सकते हैं,
आपको गुड नाईट कहे बिना।

 

2) जिंदगी एक रात है,
जिसमे ना जाने कितने खवाब है,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है।
गुड नाईट 

 

3) सितारों में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल मजबूर न होता,
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते,
अगर आप का घर दूर न होता ।
गुड नाईट

 

4) चांद की चांदनी से एक पालकी बनाई है।
ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,
ऐ हवा जरा धीरे-धीरे ही चलना,
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है।
गुड नाईट


5) देखो फिर रात आ गई ,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में ,
चांद को देखा तो आपकी याद आ गई।
गुड नाईट

 

6) रात का चांद आसमान मे निकल आया है,
साथ में तारों की बारात लाया है,
जरा आसमान की तरफ देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है।
गुड नाईट

 

7) मेरी हर धड़कन को आस तेरी होती है,
हर पल मेरी नजर को तलाश तेरी होती है,
हर रात बड़ा प्यारा एहसास होता है हम को,
लगता है जैसे मेरे पास तू होती है।
गुड नाईट

 

8) हो चुकी रात अब सो भी जाइए,
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
ख्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइए।
गुड नाईट

यह भी पढ़ें :Good Night Wishes: सोने से पहले अपनों को विश करते हैं गुड नाइट, यहां देखें बेहतरीन विशेज

पढ़े Lifestyle tips in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज के अलावा लेटेस्ट travel tips, fashion trends और Health Tips