Good Morning Wishes: 'रास्ते कभी खत्म नहीं होते'...इन खूबसूरत विशेज के साथ अपनों को विश करें 'Good Morning'
Good Morning Wishes: आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग विशेज। ये विशेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों

इस खबर को सुनें
Good Morning Wishes: आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग विशेज। ये विशेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दिन खास बना देंगे।
हिंदी गुड मॉर्निंग विशेज (Good Morning Wishes in Hindi)
-मुस्कान के
प्रकाश से ज़िंदगी की बैटरी
रीचार्ज करिए
आपका दिन
एक्टिवेट हो जाएगा ।
-रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस हम चलना छोड़ देते हैं।
गुड मॉर्निंग
-ना मंदिर में छुपा है, ना मस्जिद में छुपा है,
जिसके दिल में इंसानियत है उस दिल में खुदा है।
सुप्रभात!
-हौसलों से मिलता है सफलता का मुकाम,
आसान नहीं है इस दुनिया में कमाना नाम।
गुड मॉर्निंग
-खुद पर विश्र्वास रखो,
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा,
कि घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।
सुप्रभात!