Good Morning Wishes: 'खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं'...इन खूबसूरत गुड मॉर्निंग विशेज के साथ करें दिन की शुरुआत
Good Morning Wishes in HIndi: आप अगर हर सुबह का स्वागत पॉजिटिव होकर करेंगे, तो आप बेहतर तरीके से अपनी परेशानियों को सुलझा पाएंगे। अपनों के लिए यही उम्मींद करते हुए उन्हें विश करने के लिए भेजें पॉजिटि

इस खबर को सुनें
Good Morning Wishes in HIndi: हर इंसान के जीवन में कोई न कोई परेशानी लगी रहती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप इन परेशानियों के बारे में सोचकर मुस्कुराना छोड़ दें। आप अगर हर सुबह का स्वागत पॉजिटिव होकर करेंगे, तो आप बेहतर तरीके से अपनी परेशानियों को सुलझा पाएंगे। अपनों के लिए यही उम्मींद करते हुए उन्हें विश करने के लिए भेजें पॉजिटिविटी से भरे हुए ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग विशेज।
हिंदी गुड मॉर्निंग विशेज (Good Morning Wishes in Hindi)
-तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशियां आपके कदमो में हो,
खुदा आपको वह सब हकीकत में दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो।
सुप्रभात!
-खुशी के फूल,उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से,अपनों की तरह मिलते हैं।
सुप्रभात!
-ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,
क्योंकि, ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है,
बल्कि, ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है.
गुड मॉर्निंग
-जिंदगी के कुछ दिन मुश्किल होते हैं
लेकिन अगर अपनों का साथ हो
तो जिंदगी के हर पल खूबसूरत होते हैं
गुड मॉर्निंग