Good Morning Shayari Messages: अपनों को भेजें ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
Good Morning Shayari Messages: दिन की शुरुआत अच्छी हो और उसका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। आपकी इसी विश को पूरा करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसबरत गुड मॉर्निंग शायरी मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ

इस खबर को सुनें
Good Morning Shayari Messages: सुबह उठते ही हर व्यक्ति सबसे पहले कुछ नया और दिलचस्प करना पसंद करता है, ताकि उसके दिन की शुरुआत अच्छी हो और उसका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। आपकी इसी विश को पूरा करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसबरत गुड मॉर्निंग शायरी मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दिन खास बना देंगे।
अपनों को भेजें ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी मैसेज(Good Morning Shayari Messages)
-खुशियों की रौशनी सदा तेरे साथ हो,
हर आने वाला दिन तेरे लिए खास हो।
हर सुबह की पहली दुआ मेरी यह होती है,
की मेरा दोस्त जिंदगी में कभी न उदास हो।
गुड मॉर्निंग दोस्त
-खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा,
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा,
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का,
जिसके बिना ये दिन है अधूरा.
-बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे,
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे।
चाहें जितने भी दूर हम क्यों ना रहें,
हर सुबह सबसे पहली गुड मॉर्निंग तुम ही से कहेंगे।
गुड मॉर्निंग
-हंसना हंसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या न करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।
गुड मॉर्निंग
-पानी की बूंदे फुलो को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है,
हो जाइए आप भी इनमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.