फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइलGood Morning Wishes: अपनों को भेजें ये गुड मॉर्निंग शायरी, पढ़कर खिल उठेगा चेहरा

Good Morning Wishes: अपनों को भेजें ये गुड मॉर्निंग शायरी, पढ़कर खिल उठेगा चेहरा

Good Morning Shayari In Hindi: खुश रहने के लिए आसपास के लोगों का खुश होना बहुत जरूरी है। सबको हैपी रखने के लिए क्यों ना खास अंदाज में गुड मॉर्निंग विश कर दी जाएं। यहां देखिए गुड मॉर्निंग शायरी-

Good Morning Wishes: अपनों को भेजें ये गुड मॉर्निंग शायरी, पढ़कर खिल उठेगा चेहरा
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 23 Mar 2023 06:25 AM
ऐप पर पढ़ें

सुबह की शुरुआत अगर आप हैप्पी अंदाज में करना चाहते हैं तो अपनों को कुछ स्पेशल मॉर्निंग शायरी भेज सकते हैं। सुबह की शुरुआत खुशनुमा अंदाज में करने से दिन एनर्जेटिक बना रहता हैं। खुश रहने के लिए क्यों न दिन की शुरुआत खूबसूरत दिल छू लेने वाली शायरियों से करें। यह शायरी आप अपने खास लोगों  को भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इन खूबसूरत मैसेज के साथ अपनों को विश करें गुड मॉर्निंग, पॉजिटिव विचारों से दिन होगा स्टार्ट


1) इज्जत शब्दों से नहीं, दिल से होती है
मगर फिर भी हम
भावनाओ से ज्यादा शब्दों
पर ध्यान देते है। 
गुड मॉर्निंग 

 

2) दिल कि बात कहना मुश्किल
भी है और जरूरी भी।
गुड मॉर्निंग


3) सुन्दरता की कमी को अच्छा स्वभाव पूरा कर सकता है,
लेकिन स्वभाव की कमी को सुंदरता से पूरा नहीं किया जा सकता।
गुड मॉर्निंग

 

4) दिल से लिखी बातें दिल को छू जाती हैं,
कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं
और कुछ लोगों से मिलकर जिन्दगी बदल जाती है। 
गुड मॉर्निंग

 

5) हम तो उठ गए
अब तुम भी उठ जाओ
हमने तो मॉर्निंग को
गुड कह दिया
अब तुम भी विश कर जाओ।
गुड मॉर्निंग

 

6) रात गुजरी और महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
हमने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
गुड मॉर्निंग


7) सुबह-सुबह लो
भगवान का नाम
ताकि बिगड़े ना
आपके कोई काम 
गुड मॉर्निंग

 

8) चांदनी रात अलविदा कह रही है,
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है,
उठकर देखो आंखों से नजारों को,
प्यारी सी सुबह आपको गुड मॉर्निंग कह रही है।
गुड मॉर्निंग

गुड मॉर्निंग के साथ अपनों को विश करें हैप्पी नवरात्रि, मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद

पढ़े Lifestyle tips in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज के अलावा लेटेस्ट travel tips, fashion trends और Health Tips