फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलशादी पर कपल को दें ये खास गिफ्ट, इसमें फोटो फ्रेम नहीं है शामिल

शादी पर कपल को दें ये खास गिफ्ट, इसमें फोटो फ्रेम नहीं है शामिल

अगर किसी की शादी में जा रहे हैं तो दूल्हा-दुल्हन के लिए फोटो फ्रेम, पेन सेट और कटलरी ना ले जाएं। ऐसे में कुछ नए तरह के गिफ्ट्स ले जाएं जो कपल के लिए यादगार हो। पढ़ें क्या कर सकते हैं गिफ्ट।

शादी पर कपल को दें ये खास गिफ्ट, इसमें फोटो फ्रेम नहीं है शामिल
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 14 May 2022 05:59 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

शादी पर केवल दूल्हा-दुल्हन को ही बहुत चीजें प्लान नहीं करनी होती बल्कि शादी में जानें वालों को भी करनी होती है। इसमें अपने कपड़ों से लेकर दूल्हा-दुल्हन को दिए जाने वाले गिफ्ट शामिल हैं। कई गिफ्ट ऐसे हैं जो ज्यादातर लोग लेकर आते हैं और वो एक से ज्यादा इकट्ठे हो जाते हैं। ऐसे में आप किसी कपल को गिफ्ट में आम चीजें जैसे फैंसी डिनरवेयर और चाइना सेट, फोटो फ्रेम और वाइन ग्लास देने की जगह कुछ अलग गिफ्ट दें जो उन्हें और कोई न दे। इसके लिए नीचे दी गई लिस्ट पर नजर डालें जो आपको गिफ्ट चुनने में मदद करेगी।

कपल वॉच
घड़ियां जो दूल्हा और दुल्हन के लिए मैचिंग हों। ये गिफ्ट दोनों के लिए होगा और ऐसा जो वो इस्तेमाल भी कर सकें।

एक्टिविटी या एक्सपीरियंस
कपल के लिए रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग या वाइन टूर के लिए पास जैसी एक्टिविटी या एक्सपीरियंस गिफ्ट करें। इस तरह के एक अलग गिफ्ट से वो खुश होंगे और एंजॉय भी करेंगे।

लाफिंग बुद्धा
इसे खुशी और आनंद का प्रतीक माना जाता है। इसे सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। आपका गिफ्ट नए जोड़े को खुशी में योगदान करेगा।

नाम लिखा वाइन सेट
बर्तनों पर नाम लिखवाना आम है लेकिन अगर कपल वाइन या शराब का शौकिन है तो आप उनका नाम लिखा वाइन सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं।

पौधे
छोटे पौधे या टांगने वाले पौधे या फूलों वाले सुंदर पौधे भी गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे पौधे घर की हवा को भी ताजा करेंगे और आरामदायक और खुशहाल जगह बनाएंगे।

कैरिकेचर
कोई बेकार सी पेंटिंग नहीं बल्कि कपल का ही कैरिकेटर बनवाकर गिफ्ट करें। कपल के कैरिकेचर किसी फनी मोमेंट के बनवाएं।

मानेकी नेको
लाफिंग बुद्धा की तरह, जापानी खिलौना भी सौभाग्य लाने वाला माना जाता है। इसे घर में रखने से निश्चित ही सौभाग्य और सुख की प्राप्ति होती है।

कॉफी और चाय मशीन
काम पर जाने से पहले या सुबह उठकर हर कोई कॉफी या चाय पीता है। ऐसे में कॉफी मेकर गिफ्ट करने के लिए सबसा अच्छा ऑप्शन है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें