Viral Jokes: पति के मोबाइल पर अपना नाम देखकर बीवी के उड़े होश, पढ़ें मजेदार जोक्स
Funny Jokes And Chutkule: मियां बीवी पर बने ये जोक्स लेटेस्ट होने के साथ ही मजेदार भी हैं। इन चुटकुलों को पढ़कर आप पेट पकड़कर हंसते-हंसते बेहाल हो जाएंगे। कहा जाता है हंसने- हंसाने से पूरा दिन अच्छा ब

Funny Jokes And Chutkule: आज हम आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे जोक्स और चुटकुले, जिन्हें पढ़ने के बाद आप घंटों बैठकर ठहाके लगाएंगे। जी हां, कहा जाता है हंसने- हंसाने से पूरा दिन अच्छा बीतता है। अपनी इसी सोच के साथ आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे चुटकुले, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
-पत्नी: अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे ?
पति: मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा ।
पत्नी: तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे ?
पति: जिसको मिले उसकी
पतिदेव की बात सुनकर पत्नी उसी जगह पर बेहोश हो गई।
-पत्नी ने एक दिन अपने पति का मोबाइल चेक किया तो उसमें कुछ इस तरह नाम सेव थे...
आंखों का इलाज
दिल का इलाज
पत्नी ने अपना नंबर डायल किया, तो आया 'लाइलाज'
पति पर फूटा गुस्सा!
-English के अलावा हिंदी में भी कुछ शब्द Silent होते हैं।
जैसे की अगर ध्यान दिया हो तो… ,
जब कोई दुकानदार भाव करते समय कहता है कि “आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे” तो इसमें..
“चूना” शब्द Silent होता है।