फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलये है महाराष्ट्रीयन स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी Recipe, खाने वाला हर कोई कहेगा 'Give Me More'

ये है महाराष्ट्रीयन स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी Recipe, खाने वाला हर कोई कहेगा 'Give Me More'

Pav Bhaji Recipe: बात चाहे सुबह के नाश्ते की हो या शाम की भूख मिटाने की, पाव भाजी हर मौके पर परोसी जा सकती है। पाव भाजी टेस्टी होने के साथ बेहद हेल्दी रेसिपी है, जिसे मिश्रित सब्जियों को...

ये है महाराष्ट्रीयन स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी Recipe, खाने वाला हर कोई कहेगा 'Give Me More'
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 28 Apr 2021 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

Pav Bhaji Recipe: बात चाहे सुबह के नाश्ते की हो या शाम की भूख मिटाने की, पाव भाजी हर मौके पर परोसी जा सकती है। पाव भाजी टेस्टी होने के साथ बेहद हेल्दी रेसिपी है, जिसे मिश्रित सब्जियों को मिलाकर बनाया जाता है। अगर आप भी दिन की शुरूआत एक हेल्दी नाश्ते के साथ करना चाहती हैं तो ट्राई करें ये महाराष्ट्रीयन स्ट्रीट स्टाइल रेसिपी पाव भाजी। 

pav bhaji recipe

पाव भाजी बनाने के लिए सामग्री-
-2 टेबल स्पून तेल
-बारीक कटे हुए 4 मक्खन के टुकड़े 
-टुकड़ों में कटा हुआ 1 कप प्याज़
-1 टी स्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
-1/2 कप लौकी टुकड़ों में कटी हुई
-1/2 कप शिमला मिर्च
-1 कप आलू टुकड़ों में कटा हुआ
-1/2 कप चकुंदर
-1 टी स्पून मिर्च पाउडर
-3 टी स्पून पाव भाजी मसाला
-1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
-1/2 कप टमैटो प्यूरी
-1 क्यूब मक्खन
-एक गुच्छा हरा धनिया

पाव के लिए-
-मक्खन
-पाव भाजी मसाला

पाव भाजी बनाने का तरीका-
पाव भाजी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन को गर्म करके उसमें मक्खन के टुकड़े डालें। अब इसमें के साथ प्याज डालकर उसे गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें। इसके बाद इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालें। अब इसमें कटी हुई लौकी के साथ हरा धनिया डालकर अच्छे से मिलाएं, इसके बाद इसमें कटे हुए एक कप आलू डालकर अच्छे से ​मैश करते हुए इसमें कटा हुआ चकुंदर डालकर नमक, लाल मिर्च पाउडर और पाव भाजी मसाला भी मिला दें। अब इसमें टमैटो प्यूरी डालने के बाद मक्खन और हरा धनिया डालकर भाजी को पकने दें। सारी सब्जियों को अच्छे से मिलाएं। आपकी भाजी तैयार है।

पाव तैयार करने के लिए-
पाव तैयार के लिए सबसे पहले पाव पर मक्खन को फैलाकर लगाएं। इसके बाद पाव पर पाव भाजी मसाला छिड़के। पाव को पैन में गोल्डन ब्राउन होने तक सेकें। गर्मागर्म पाव भाजी को नींबू के टुकड़े, प्याज और हरी मिर्च के साथ सर्व करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें