फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलEyeliner Looks : आंंखों को हाइलाइट करने के लिए ट्राई करें ये ट्रेंडी आयलाइनर लुक्स

Eyeliner Looks : आंंखों को हाइलाइट करने के लिए ट्राई करें ये ट्रेंडी आयलाइनर लुक्स

मेकअप में आंखों को हाइलाइट करने से न सिर्फ आपकी आंखें काफी खूबसूरत नजर आती हैं बल्कि इससे आपका ओवर ऑल लुक भी कम्पलीट लगता है। आंखों के मेकअप में आयलाइनर का बड़ा रोल होता है। इससे आंखें बड़ी लगने...

Eyeliner Looks : आंंखों को हाइलाइट करने के लिए ट्राई करें ये ट्रेंडी आयलाइनर लुक्स
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Sun, 13 Dec 2020 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

मेकअप में आंखों को हाइलाइट करने से न सिर्फ आपकी आंखें काफी खूबसूरत नजर आती हैं बल्कि इससे आपका ओवर ऑल लुक भी कम्पलीट लगता है। आंखों के मेकअप में आयलाइनर का बड़ा रोल होता है। इससे आंखें बड़ी लगने के साथ आपके चेहरे का मेकअप भी बैलेंस लगता है। वहीं, कोरोना महामारी के चलते मास्क पहनने के बाद आपकी आंखें ही हाइलाइट होती हैं। आपको अगर आइ मेकअप का शौक है, तो फिर क्योंं न ट्रेंडी आयलाइनर का इस्तेमाल किया जाए।आइए, जानते हैं आयलाइनर लगाने के कुछ टिप्स- 

सिम्पल एंड लाइट
इस स्टाइल को लगाने के लिए लिक्विड या जेल वाले लायनर की जरूरत होती है। यह अंदर के कार्नर से बाहरी कॉर्नर तक पतली लाइन ड्रा करके लगाया जाता है। 

 

विंग आयलाइनर
इस स्टाइल में आंखों के ऊपरी कोनों में पंख जैसे आकार का मोटा आयलाइनर लगाया जाता है। इससे आपकी आंखें काफी बड़ी दिखती हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HK (@realhinakhan)

 

कैट आयलाइनर
आपको अगर आंखों को बोल्ड लुक देना है या नाइट पार्टी है, तो इस तरह के आयलाइनर को ट्राई करें। इसमें आंखों के कोनों में आयलाइनर काफी गाढ़ा लगाते हैं। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taylor Swift (@taylorswift)

 

स्ट्रेट आयलाइनर
कैजुअल लुक के लिए स्ट्रेट आयलाइनर​​​​​​​ का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। इस स्टाइल में ऊपर की तरह आयलाइनर​​​​​​​ लगाकर खाली जगह को फिल करते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें